कार्यक्रम के तहत जिला नोडल अधिकारी ने निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए दिलाई शपथ*
कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप के जिला नोडल अधिकारी आर के खूंटे ने आज जिला पंचायत (डीआरडीए) के नर्मदा सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए शपथ दिलाई और स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप कैलेंडर भी वितरित किया।
कार्यक्रम में खुटे ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांग, विशिष्ट जनजाति, महिलाओं, आमजनों तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने कहा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है, जिसमें हम सभी की भागीदारी होना अनिवार्य है। जिले में पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम था, आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। अवसर पर एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक जायसवाल, विकास विस्तार अधिकारी एसएल गुप्ता एवं डीएस दाउ सहित डीआरडीए के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836