संवाददाता शेख असलम
मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा एवं क्राय चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से कैपेसिटी बिल्डिंग एसएमसी एवं टीचर्स के साथ गणेश नगर प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल शंकर नगर मिडिल स्कूल बापुनगर प्राथमिक स्कूल कीर्ति नगर मिडिल स्कूल हीरा नगर प्राथमिक स्कूल कीर्ति नगर प्राथमिक स्कूल स्कूलों के शिक्षकों एवं एसएमसी सदस्यों के साथ एसएमसी का विस्तार पूर्वक जानकारी एवं एसडीपी शाला विकास योजना किस प्रकार बनाई जाती है,
और यह योजना कितने सालों के लिए बनाई जाती है इस योजना को बनाने में smc के सदस्यों की क्या भागीदारी है और इस योजना को किस तरीके से बनाया जाता है,इस विषय पर चर्चा किया गया इसमें उपस्थित यूआरसी शहरी संकुल स्रोत श्री क्रांति साहू सर एजुकेशन विभाग से उनके प्रतिनिधि विनय शुक्ला सर एवं सीएससी संकुल समन्वयक आशीष वर्मा सर प्रभात मिश्रा सर प्राचार्य सविता तिवारी मैमशामिल हुए एवं स्कूल की एचएम वीनू मैडम कैथवास मैडम मैडम एचएम संध्या मून मैडम एवं समस्त स्कूलों के शिक्षक एसएमसी सदस्य अध्यक्ष सचिव एवं सदस्य सदस्य उपस्थित हुए मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति की प्रोजेक्ट होल्डर संतोषी वर्मा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया कार्यकर्ता में स्वाति गुप्ता हीरा दुबे फ्रांसिस एक का रोशनी खांडे अमन कोसले दीपिका शुभरात्रि तिग्गा अश्वनी राजपूत मनोहर हनी गुप्ता अनिल समस्त कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए