*वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिले में 29 जुलाई को लगभग 17 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य*
जी पीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
*अभियान में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की होगी सहभागिता*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जुलाई, 2023/ कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार 29 जुलाई शनिवार को वृक्षारोपण महाअभियान एवं वृक्ष माला नदी तट योजना के तहत जिले में विभिन्न प्रजाति के 16 हजार 948 पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की भी सहभागिता होगी। वृहद वृक्षारोपण हेतु बनाए गए कार्य योजना के तहत विभिन्न पंचायतों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, अमृत सरोवर योजना के तहत उन्नयन किए गए तालाबों के मेढ़ो, चरागाहों, गौठानों, नदी नालों के तटों एवं शासकीय कार्यालयों के परिसरों में वृक्षा रोपण किया जाना है। अभियान के तहत जनपद पंचायत पेंड्रा में 7425 पौधे, जनपद पंचायत मरवाही में 4350 पौधे, जनपद पंचायत गौरेला में 3789 पौधे लगाए जाने हैं। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर 1284 पौधे और नगर पंचायत गौरेला द्वारा एसएलआरएम सेंटर लोहरा झोरकी में 100 पौधे लगाने का लक्ष्य है। वृक्षा रोपण की तैयारी हेतु सभी संबंधितों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836