[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बदनाम करने की कोशिश, नाकाम, त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने किया, मानहानि दावा, एस पी, से शिकायत।

संवाददाता शेख असलम

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने झूठे आरोप लगाने वालों के विरुद्ध किया पुलिस अधीक्षक से शिकायत (दुष्प्रचार करने वाले अपराधिक तत्वों के विरुद्ध मानहानि का दयार किया मुकदमा) जब कोई व्यक्ति जनता के लिए लड़ता है, सत्य के साथ रहता है, तो रास्ते में उसके बहुत रुकावट आती है, और जब लोग किसी के प्रतिभा,किसी के जनाधार, लोकप्रियता से लड़ नहीं पाते, तो उस पर झूठे आरोप लगाते हैं, ताजा मामला जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास का है, उनके ऊपर आदतन शिकायतकर्ता बदमाश कालू सोनी एवं मदन पांडे के द्वारा सोशल मीडिया में चोरी के वाहन उपयोग करने और चोरी के वाहन रखने संबंधी भ्रामक पोस्ट किया जा रहा है, जिससे विरुद्ध कार्रवाई हेतु कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से इन के विरुद्ध कार्रवाई करने का आवेदन किया है,इस संबंध में कांग्रेस नेता ने बताया कि कोनी निवासी महेश सोनी, जोकोनी थाने का निगरानी शुद्ध गुंडा बदमाश एवं 3 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध थाने में दर्जनों अपराध दर्ज हैं, एवं विघ्न संतोषी तत्व मदन पांडे के द्वारा विगत 10 वर्षों से ज्यादा समय से उनके एवं उनके परिवार उनके सहयोगियों के विरुद्ध झूठा भ्रामक शिकायत किया जाता है, हर बार जांच में शिकायत झूठा पाया गया है, वर्तमान में इनके द्वारा कांग्रेस नेता को सोशल मीडिया में चोरी की गाड़ी उपयोग किए जाने संबंधी शिकायत किया गया है,

इस पर कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बताया कि पूर्व में 8 महीने पूर्व इन के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कराया था, जिसमें झूठी शिकायत होने पर झूठा पाया गया था, अब कांग्रेस नेता ने जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है ,साथ ही कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने विघ्न संतोषी तत्व मदन पांडे और अनाचार के आरोपी महेश सोनी कालू के विरुद्ध जिला न्यायालय में मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है, कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने मीडिया के माध्यम से आम जनों से यह अपील किया है, कि चुनाव समीप आने के वक्त उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी, भाड़े के कुछ लोगों के द्वारा उनके और उनके परिवार के छवि को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दुष्प्रचार करते रहते हैं, और झूठा आरोप लगाते रहते हैं जो हमेशा जांच में झूठा ही साबित हुआ है, ऐसे लोगों से सावधान रहे,

कांग्रेस नेता ने पुलिस अधीक्षक और माननीय न्यायालय के समक्ष दिए,

आवेदन में सारे प्रमाण गाड़ियों के वैध दस्तावेज, पुलिस जांच रिपोर्ट, सारे वैध प्रमाण सहित आवेदन किया है,

चुनाव नजदीक है और सर्वविदित है कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से त्रिलोक श्रीवास, लोकप्रिय जनाधार वाले नेताहै,कुछ लोग उनके टिकट की दावेदारी को वंचित रखने के नियत से उनको बदनाम करने हेतु आरोप लगा रहे हैं,*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *