[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कोन्हेर गार्डन में हरिहर ऑक्सीजोन द्वारा आयोजित योगासन स्पोर्ट्स सम्मान समारोह मे रविंद्र सिंह हुए शामिल।

कोन्हेर गार्डन में हरिहर ऑक्सीजोन द्वारा आयोजित योगासन स्पोर्ट्स सम्मान समारोह मे रविंद्र सिंह हुए शामिल।
बिलासपुर । आज कोन्हेर गार्डन में  रविन्द्र सिंह (छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य) के मुख्य आतिथ्य, डॉ के के साव, सुरेश कश्यप सांख्यिकी अधिकारी के विशिष्ट अतिथ्य में आयुष मंत्रालय, आई एन ओ, सूर्या फाउंडेशन के मार्गदर्शन में बिलासपुर के विभिन्न जगहों पर योग कराने वाले योगाचार्यों का सम्मान किया गया।जिसका आयोजन हरिहर ऑक्सीजोन, योगासन स्पोर्ट्स, डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि  अनिल तिवारी ने सी वी रम  वि वि में, आलोक शर्मा ने डी पी विप्र विधि महाविद्यालय में, जय कौशिक,कृष्णकुमार कश्यप, आरती सप्रे ने तिफरा शासकीय स्कूल में, विजय कुमार, प्रियंका पटेल ने नगर सेना में, नीलम कश्यप ने मैग्नेटो मॉल में, सोनिया साहू ने खंडेलवाल बजाज में, मोनिका पाठक ने अटल बिहारी वाजपेई वि वि में, आदित्य पाटनवार ने सतबहिनिया मंदिर में, कंचन चौहान ने व्यापार विहार दीनदयाल गार्डन में मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कृष्णा पब्लिक स्कूल में तथा सिकंदर रजक व ऋतु सिंह ने कंपनी गार्डन में योग प्रोटोकाल के अनुरूप लोगों को योग कराया था उन सभी का व    हरियर ऑक्सीजोन के सदस्यों व उन सभी लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने योग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुवे विभिन्न स्थानों पर योगा कराकर लोगों को जागरूक किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रविंद्र सिंह,सदस्य राज्य योग आयोग ने योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे, जिनको आज सम्मानित किया गया उन सब की  तथा आयोजको को साधुवाद देते हुए कहा कि वाकई में ये जो योगाचार्य सम्मान समारोह किया जा रहा है, इस विशेष सोच की तारीफ करता हूं।आगे भी योग के क्षेत्र में आप सभी इसी प्रकार जुड़े रहे।सभी को बहुत बहुत बधाई दी। इस अवसर पर  भुवन वर्मा, संयोजक एवम आई एन ओ के बिलासपुर छ ग प्रभारी डॉ शंकर यादव, मास्टर ट्रेनर सिकंदर रजक के साथ पूरी हरिहर ऑक्सिजोन की टीम उपस्थित रही। आभार प्रदर्शन डॉ शंकर यादव ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *