[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बरखा महोत्सवकार्यक्रम संपन्न, महिला जागृति समूह के द्वारा।

संवाददाता शेख असलम

“भूमिका डोडेजा बनी बरखा रानी
संध्या सिंह चौहान बनी मेघा रानी
रिमझिम रानी बनी ग्लोरिया के पिल्ले,,

बिलासपुर
महिला जागृति समूह बिलासपुर के बरखा महोत्सव के कार्यक्रम में लकी ड्रा एवं लकी गेम के माध्यम से बरखा रानी सावन सुंदरी का ताज भूमिका डोडेजा को पहनाया गया।इसी तरह मेघा रानी का ताज संध्या सिंह को एवं रिमझिम रानी के ताज से ग्लोरिया के पिल्ले को पहनाकर सावन उत्सव बरखा महोत्सव का कार्यक्रम लकी गेम, भजन,कजरी,लोकगीत,सावन गीत,कविता,नृत्य की प्रस्तुति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना ,सचिव बिंदू सिंह,कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ,सांस्कृतिक प्रभारी एवं मंच संचालन ग्लोरिया के पिल्ले के कुशल नेतृत्व में संचालित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति अनिता दुआ,नीना गरेवाल, डॉ, सुषमा पंड्या,सुमिता दास गुप्ता की रही।सभी का मन आनन्दित हो गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी बहने ।शशि सिंह सिसोदिया, उषा भांगे,गौरी कश्यप ,संध्या सिंह,अनिता दुआ,डॉ.आरती पाण्डेय, सुमिता दास गुप्ता,डॉ. सुषमा पंड्या,इत्यादि सखियों की रही इस समूह की बहने सेवा कार्य मे सदैव आगे ही रहती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *