[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

स्वर्णा महिला विंग बिलासपुर द्वारा सावन क्वीन कॉन्टेस्ट, का सफल आयोजन।

संवाददाता शेख असलम

स्वर्णा महिला विंग बिलासपुर वेलफेयर फाउंडेशन, द्वारा सावन क्वीन कॉन्टेस्ट, फर्स्ट टाइम इन छत्तीसगढ़, फर्स्ट टाइम इन बिलासपुर, स्टेट लेवल मिस ,मिसेस एंड गोल्ड क्वीन का चुनाव बाहर से आए हुए ज्यूरीज एवं हमारे बिलासपुर से उपस्थित मुख्य अतिथियों के बीच सफलतापूर्वक चुनाव किया गया। तरह-तरह की कॉन्टेस्ट होते हैं , लेकिन घर से जुड़ी हुई महिलाओं को ,एक बड़ा मंच छत्तीसगढ़ स्तर पर, उनकी प्रतिभाओं को सामने लाते हुए, स्वर्णा महिला विंग ने 29 जुलाई 2023 को, होटल द एमराल्ड में, दोपहर 3:00 बजे से, दीप प्रज्वलन उपस्थित अतिथि श्रीमती रंजीता दिलीप सोनी एवं श्रीमती नारायणी स्वर्णकार, स्वर्णा महिला विंग की सभी सदस्यों के द्वारा किया गया। श्रीमती सुनैना नायर जी ने, गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। समय पर ही मैनेजमेंट टीम द्वारा, सभी कंटेस्टेंट को, उनके टैग नंबर समय पर दे दिए गए। और लयबद्ध तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत हमारे उपस्थित जूरिस, जो बाहर से आए हुए थे उनका भव्य स्वागत करते हुए, उन्हें सम्मान पूर्वक स्थान दिया गया। पांच भागों में बटे हुए राउंड्स वॉकराउंड ,इंट्रोडक्शन राउंड ,टैलेंट राउंड ,क्वेश्चन आंसर राउंड एंड क्रिएटिविटी राउंड का सामना करते हुए मिस मिसेज एंड गोल्ड (जो 50 वर्ष से ऊपर की है) विनर ,फर्स्ट रनर अप, सेकंड रनर अप की विजेता रही। जिन्हें क्राउन, मोमेंटो, शेश सम्मान पूर्वक जूरिस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की गरिमा में शोभा को बढ़ाते हुए,

मुख्य अतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे एवं हमारी विशिष्ट अतिथि श्रीमती उज्जवला कराडे जी, का आगमन भव्य स्वागत हल्दी कुमकुम द्वारा स्वर्णा महिला विंग की मैनेजमेंट टीम ने किया,एवं उचित स्थान देकर उन्हें सम्मानित पूर्वक कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया। हमारे आदरणीय मुख्य अतिथियों के द्वारा, मैनेजमेंट टीम सदस्यो को मोमेंटो दिया गया। जिससे सभी गौरवान्वित महसूस किए। पूरे कार्यक्रम में, हमारी फोटोग्राफर लोकेश जी, कोरियोग्राफर प्रकाश जी एवं महाकाल साउंड सिस्टम वाले भैया जी, कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से अतिथियों एवं पार्टिसिपेंट्स को कवरेज में लिया। हमारी मैनेजमेंट टीम में श्रीमती दीपा पांडे ,श्रीमती राधा सिंह ठाकुर जी ने, सभी पार्टिसिपेंट, अतिथि एवं जूरीस का खास ध्यान रखते हुए वेलकम ड्रिंक, चाय, कॉफी एवं रात्रि भोजन सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, उन्हें समय-समय पर प्रदान कराई। जिसमें साथ दिया श्रीमती मीनू रंजन जी ने।

संस्थापिका निशा सोनी जी, रश्मि चौबे, श्वेता पटेल जी के साथ अतिथियों का हल्दी कुमकुम, बेज एवं हरी-भरी पौधों का गमला देकर, हरियाली को संरक्षित करने का संदेश दिया। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई, श्वेता पटेल एवं सुनैना नायर जी ने। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से आए सावन क्वीन कॉन्टेस्ट पार्टिसिपेंट 59 थे। जिसमें ऑडियंस 6, एवं कार्यक्रम में उपस्थिति 80 से अधिक की थी।*

*आदरणीय जूरिस श्रीमती सीखा साहू ,मिस इंडिया ग्लोब 2019 मिस एशिया 2021, मिस किरण, दीवा आइकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ 2021, ऑर्गेनाइजर साइन ऑफ छत्तीसगढ़, भावना मेश्राम एक्ट्रेस छत्तीसगढ़, की उपस्थिति भिलाई मनेंद्रगढ़ एवं मोहला राजनांदगांव से हुई। जिन्होंने काफी बारीकी से जजमेंट लेते हुए, मिस सावंत क्वीन छत्तीसगढ़ 2023 की विनर ईश्वरी सूर्यवंशी, फर्स्ट रनर अप महिमा पनिका, सेकंड रनर अप कुमकुम शराफ ने क्राउन, शेश और से सम्मान पाया*
*मि*स्वर्णा महिला विंग बिलासपुर वेलफेयर फाउंडेशन, द्वारा सावन क्वीन कॉन्टेस्ट, फर्स्ट टाइम इन छत्तीसगढ़, फर्स्ट टाइम इन बिलासपुर, स्टेट लेवल मिस ,मिसेस एंड गोल्ड क्वीन का चुनाव बाहर से आए हुए ज्यूरीज एवं हमारे बिलासपुर से उपस्थित मुख्य अतिथियों के बीच सफलतापूर्वक चुनाव किया गया। तरह-तरह की कॉन्टेस्ट होते हैं , लेकिन घर से जुड़ी हुई महिलाओं को ,एक बड़ा मंच छत्तीसगढ़ स्तर पर, उनकी प्रतिभाओं को सामने लाते हुए, स्वर्णा महिला विंग ने 29 जुलाई 2023 को, होटल द एमराल्ड में, दोपहर 3:00 बजे से, दीप प्रज्वलन उपस्थित अतिथि श्रीमती रंजीता दिलीप सोनी एवं श्रीमती नारायणी स्वर्णकार, स्वर्णा महिला विंग की सभी सदस्यों के द्वारा किया गया। श्रीमती सुनैना नायर जी ने, गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। समय पर ही मैनेजमेंट टीम द्वारा, सभी कंटेस्टेंट को, उनके टैग नंबर समय पर दे दिए गए। और लयबद्ध तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत हमारे उपस्थित जूरिस, जो बाहर से आए हुए थे उनका भव्य स्वागत करते हुए, उन्हें सम्मान पूर्वक स्थान दिया गया। पांच भागों में बटे हुए राउंड्स वॉकराउंड ,इंट्रोडक्शन राउंड ,टैलेंट राउंड ,क्वेश्चन आंसर राउंड एंड क्रिएटिविटी राउंड का सामना करते हुए मिस मिसेज एंड गोल्ड (जो 50 वर्ष से ऊपर की है) विनर ,फर्स्ट रनर अप, सेकंड रनर अप की विजेता रही। जिन्हें क्राउन, मोमेंटो, शेश सम्मान पूर्वक जूरिस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की गरिमा में शोभा को बढ़ाते हुए हमारी मुख्य अतिथि श्रीमती रितु शैलेश पांडे एवं हमारी विशिष्ट अतिथि श्रीमती उज्जवला कराडे जी, का आगमन भव्य स्वागत हल्दी कुमकुम द्वारा स्वर्णा महिला विंग की मैनेजमेंट टीम ने किया, एवं उचित स्थान देकर उन्हें सम्मानित पूर्वक कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया। हमारे आदरणीय मुख्य अतिथियों के द्वारा, मैनेजमेंट टीम सदस्यो को मोमेंटो दिया गया। जिससे सभी गौरवान्वित महसूस किए। पूरे कार्यक्रम में, हमारी फोटोग्राफर लोकेश जी, कोरियोग्राफर प्रकाश जी एवं महाकाल साउंड सिस्टम वाले भैया जी, कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर तरीके से अतिथियों एवं पार्टिसिपेंट्स को कवरेज में लिया। हमारी मैनेजमेंट टीम में श्रीमती दीपा पांडे ,श्रीमती राधा सिंह ठाकुर जी ने, सभी पार्टिसिपेंट, अतिथि एवं जूरीस का खास ध्यान रखते हुए वेलकम ड्रिंक, चाय, कॉफी एवं रात्रि भोजन सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, उन्हें समय-समय पर प्रदान कराई। जिसमें साथ दिया श्रीमती मीनू रंजन जी ने। संस्थापिका निशा सोनी जी, रश्मि चौबे, श्वेता पटेल जी के साथ अतिथियों का हल्दी कुमकुम, बेज एवं हरी-भरी पौधों का गमला देकर, हरियाली को संरक्षित करने का संदेश दिया। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई, श्वेता पटेल एवं सुनैना नायर जी ने। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से आए सावन क्वीन कॉन्टेस्ट पार्टिसिपेंट 59 थे। जिसमें ऑडियंस 6, एवं कार्यक्रम में उपस्थिति 80 से अधिक की थी।*
*आदरणीय जूरिस श्रीमती शिखा साहू ,मिस इंडिया ग्लोब 2019 मिस एशिया 2021, मिस किरण, दीवा आइकॉन ऑफ छत्तीसगढ़ 2021, ऑर्गेनाइजर साइन ऑफ छत्तीसगढ़, भावना मेश्राम एक्ट्रेस छत्तीसगढ़, की उपस्थिति भिलाई मनेंद्रगढ़ एवं मोहला राजनांदगांव से हुई। जिन्होंने काफी बारीकी से जजमेंट लेते हुए, मिस सावन क्वीन छत्तीसगढ़ 2023 की विनर ईश्वरी सूर्यवंशी, फर्स्ट रनर अप महिमा पनिका, सेकंड रनर अप कुमकुम शराफ ने क्राउन, शेश और ट्रॉफी से सम्मान पाया*
*मिसेस कैटेगरी में, विनर शिवानी शराफ, फर्स्ट रनर अप तनुश्री सेन, सेकंड रनर अप ऋतु जैन ने बाजी मारी।*
*हमारी खास कैटेगरी अब 50 इयर्स गोल्ड सावन क्वीन कॉन्टेस्ट सीजी 23 मैं विनर रही निशा केसरवानी जी, फर्स्ट रनर अप रानी सिंह, सेकंड रनर अप सीमा तिवारी ने अपना गजब का परफॉर्मेंस देते हुए वाहवाही लूटी।*
*विगत 7 वर्षों से, छोटे बड़े कार्यक्रम स्वर्णा महिला विंग द्वारा किए जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को मजबूत करना है। गृहणीयो के प्रतिभाओं को उभारना है। बहुत अधिक की नहीं ,थोड़े की ख्वाहिश है, थोड़ी तेरी खुशी ,थोड़ी मेरी खुशी, चल मिलकर उत्सव मनाते हैं। सावन भी झूम कर आया है, जल महोत्सव मनाते हैं।*
*गीत, संगीत, नृत्य ,कविता ,शायरी, के द्वारा महिलाओं ने खूब रंग जमाया।कार्यक्रम के अंत में हमारी ज्यूरीज मिस किरण के द्वारा भी बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी गई। संस्थापक एवं स्वर्णा महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती निशा यज्ञेश सोनी जी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।*सेस कैटेगरी में, शिवानी शराफ, फर्स्ट रनर अप तनुश्री सेन, सेकंड रनर अप ऋतु जैन ने बाजी मारी।*
*हमारी खास कैटेगरी अब 50 इयर्स गोल्ड सावन क्वीन कॉन्टेस्ट सीजी 23 मैं विनर रही निशा केसरवानी जी, फर्स्ट रनर अप रानी सिंह, सेकंड रनर अप सीमा तिवारी मैं अपना गजब का परफॉर्मेंस देते हुए वाहवाही लूटी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *