जीपीएम जिला मुख्यालय नवागाव बसंतपुर में बनाना चाहिए,जेपीएमसी कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
शासन द्वारा जिला मुख्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग बनाने के लिए गुरुकुल के छेत्र को चयनित किया गया रहा जो करंगरा, बस्ती बगरा, अमारु, मरवाही, सिवनी की बराबर दुरी पर स्थित होनी थी. जिससे वहां रेल लाइन, हलीपेड, हॉस्पिटल, रोड वगैरह की सारी व्यवस्था है. परन्तु कुछ छेत्रीय लोगो के मांग है की जिला मुख्यालय अन्यत्र ho जो मध्य में ho जिसके लिए अब नवागाव बसंतपुर के जनता भी शासन को ज्ञापन दें कर कुछ प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिलने जाने वाले है क्योंकि नवागाव में रेल लाइन की भी व्यवस्था हो रही है जो जल्द ही पूर्ण होने की कगार पर है तथा यहाँ तीनो ओर अस्पताल व बिलासपुर मैन रोड व मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, प्रयागराज बनारस, शहडोल मंडला के लिए मुख्य मार्ग से लगा हुवा है ऐसे स्थल पर जिला मुख्यालय बनाने की घोसणा मुख्यमंत्री जी को तत्काल करनी चाहिए.।
छत्तीसगढ़ प्रादेसिक मानव संसाधन विकास समिति के जीपीएम अध्यक्ष श्री कृष्णा पाण्डेय ने बताया की जल्द ही नवागाव बसंतपुर के प्रतिनिधि एवं छेत्रीय जनता कलेक्टर से मिल इस स्थान पर जिला मुख्यालय बनाने की मांग कर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836