[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में हुआ लाडली लक्ष्मी बेटियों का सम्मान – डॉ सुषमा सिंह।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में हुआ लाडली लक्ष्मी बेटियों का सम्मान – डॉ सुषमा सिंह

गौरेला पेंड्रा मरवाही की बेटियों का तिलक लगाकर भविष्य में सफलता के लिए दी गई बधाई


आज जिला जी पी एम. में अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में गौरेला पेंड्रा के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी बच्चों का सम्मान प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  *विभा राव* पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष, अध्यक्षता *महेंद्र सोनी* ,विशिष्ट अतिथि स्वामी *परमात्मा नंद* डॉ *सुषमा सिंह* जिला प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,सुश्री *सुनीता मानिकपुरी* जिला प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा, *गोपाल अग्रवाल*,  *जयप्रकाश भाई*, *लालजी यादव* जिला महामंत्री भाजपा, एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक *प्रकाश नामदेव*, जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य *संतोष तिवारी* एवं *संदीप सिंघाई* की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्वागत भाषण एवं अतिथियों का परिचय जिला अध्यक्ष *संदीप जायसवाल* के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्व का प्रतिपादन सहसंयोजक मनोरमा गुप्ता के द्वारा किया गया ।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य *आशीष गुप्ता* के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा मेघावी छात्राओं को दिए जा रही सुविधा स्कॉलरशिप आरक्षण इत्यादि की जानकारी दी गई ।सभी अतिथियों द्वारा अपने सारगर्भित भाषण में बेटियों को बधाई दिया, उन्हें आने वाले कल का भविष्य बताया।एक बेटी की शिक्षा से दो परिवार की उन्नति होती है। नारी शिक्षा से महिला सशक्तिकरण साकार होता है ।कार्यक्रम के संचालक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक *मथुरा सोनी* के द्वारा अपने ओजस्वी संचालन में इस कार्यक्रम की सार्थकता को निरूपित करते हुए *बच्ची पड़ेगी विकास गड़ेगी* का नारा साकार का कारक बताया। उक्त कार्यक्रम में वी क्लब पेंड्रा से *कविता थडलानी ,सविता गुप्ता ,चित्रानी जायसवाल प्रिया त्रिवेदी* ने भी भूमिका निभाई ।उक्त गरिमा मई कार्यक्रम में हल्ला बोल से *राकेश चंद्राकर*, जिला महामंत्री *लालजी यादव*, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुश्री *समीरा पैकरा, द्वारिका सोनी जी, हर्ष छाबारिया जी ,पवन पैकरा जी, दुर्गेश मिश्रा ,मिथिलेश साहू ,रानू नामदेव, तुलसा सोलंकी महामंत्री द्वय शिव गुप्ता ,दुर्गेश यादव ,सचिन जैन ,विजय राठौर ,विष्णु चौरसिया ,शंकर सोनी ,बबलू वैष्णव ,रामेश्वर कुशवाहा, मुन्ना गुर्जर ,तीरथ प्रसाद बढ़गईया, सीताराम केवर्त ,अभय वर्मा, धर्मचंद ग्वाल ,राकेश श्रीवास जिला कोषाध्यक्ष, नीलेश नामदेव ,मनीष जयसवाल ,देव प्रताप राजपूत ,प्रखर नामदेव ,शिवप्रसाद सेवरी ,प्रदीप जायसवाल पार्षद ,आयुष पांडे ,मोहन लाल प्रजापति, माखनलाल चौधरी ,कोमल चंद, भूषण गुप्ता ,लोकनाथ यादव, दीपक शर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ,सरिता राठौर मीनाक्षी यादव, सत्यवती ,रजनीश नामदेव एवम सभी शालाओं के प्राचार्य गड़ बच्चों के पालक गड़ एवम छात्राये उपस्थित रहे*। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक  *मथुरा सोनी* जी के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री *दुर्गेश यादव* के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *