*आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश*
जेपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
*अभियान के तहत 765 आवारा पशुओं की धर-पकड़ कर लगाया गया रेडियम बेल्ट एवं इयर टैगिंग*
*पालतू पशुओं के आवारा पाए जाने पर पशुपालकों-मालिकां पर होगी कार्यवाही*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 जुलाई 2023/कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आवारा पशुओं के कारण होने वाले दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देशानुसार पशु धन विकास विभाग, नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से विगत 25 जुलाई से अभियान चलाया जा रहा है। अब तक जिले में 765 पशुओं के गले एवं सींग में रेडियम बेल्ट एवं रेडियम पट्टी लगाया जा चुका है। इनमें से 180 पशुओं में ईयर टेगिंग भी किया जा चुका है।
रेडियम बेल्ट-रेडियम पट्टी अंधेरे में लाइट पड़ने पर दूर से चमकता है, पशुओं में इसे लगाने से वाहन चालक दूर से जानवारों को देख पाते है और अपने वाहन तथा जानवरों को बचा सकते है। इससे रात में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। पशुधन विकास विभाग की टीम द्वारा पशुओं में टैगिंग का कार्य किया जा रहा है। पशु की पहचान के लिए उनके कान पर एक पीले रंग का टैग लगाया जाता है। टैग पर अंकित नंबर के माध्यम से पशुओं की नस्ल, स्वास्थ्य आदि की जानकारी सॉफ्टवेयर में डाली जाती है ताकि पशुओं की पहचान और उनसे संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने पालतू पशुओं को आवारा छोडने वाले पशु पालको-मालिकों पर कार्यवाही करने और अर्थदंड लगाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ वीके पटेल ने बताया कि कलेक्टर ने निर्देशानुसार जिले के तीनों विकासखंडों में सड़कां पर विचरण करने वाले पशुओं को धर पकड़ कर रेडियम बैल्ट, रेडियम पट्टी एवं इयर टेगिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र गौरेला में 488, पेंड्रा में 177 और मरवाही में 100 पशुओें में रेडियम बैल्ट एवं रेडियम पट्टी लगाया जा चुका है। यह अभियान जारी है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836