संवाददाता शेख असलम
राज्य में 59,933 महिलाएं लापता, सरकार से सफाई नहीं सुरक्षा की दरकार – भूपेंद्र सवन्नी
हा ल ही में पीआईबी द्वारा जारी आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही है पीआईबी से प्राप्त आंकड़े चौकाने वाले हैं बीते सालों में राज्य की 59,933 महिलाएं लापता हुई है परंतु राज्य सरकार इन आंकड़ों पर चिंतन करना छोड़ अपने प्रवक्ताओं से झूठ बुलवा रही है वह सफाई देने का काम कर रही यह कृत्य प्रदेश की जनता को गुमराह करने की एक नाकाम कोशिश है कांग्रेस के सत्ता में आसीन होते ही प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है सरकार कितनो भी कोशिश कर ले पर इसे झूठला नही सकती,
श्री सवन्नी कुछ आंकड़े रखते हुए कहा कि आज तारीख में छत्तीसगढ़ से 14017 बेटियां लापता हैं 59,933 महिलाएं गायब हैं 5000 हजार से भी अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ है हजारों हत्याएं हुई हैं अपहरण के 11000 से भी अधिक के मामले प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं 2019 से 2021के बीच 110 फीसदी यौन उत्पीड़न और छेड़ छाड़ की वारदातें हुई हैं प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था कोलैप्स हो गई है बावजूद इसके राज्य सरकार नैतिक जिम्मेदारी लेने से बच रही है बढ़ते हुए संगीन अपराधों में अपनी झूठी सफाई देने की बजाए राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को सुरक्षा उपलब्ध कराए ऐसी अपेक्षा है