*लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन*
*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी , शहरवासियों व सामाजिक कार्यकर्ता ने साइकिल रैली में भाग लिया*
बिलासपुर, प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम आज से शुरू हो रही है । जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने जिले में जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन आज सुबह 8 बजे से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा सहित शहर के युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, तृतीय लिंग समुदाय के लोगों, समाज सेवी संस्थाओं तथा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों ने इस विशाल रैली में भाग लिया। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल व समस्त अधिकारि भी हुऐ शामिल । बता दे कि कलेक्टर व निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर से लेकर एसडीएम नगर निगम आयुक्त , कमिश्नर , स्कूल की छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लिया,यह रैली देवकीनंदन प्रांगण से चालू होकर बृहस्पति बाजार राजेंद्र नगर मंदिर चौक महाराणा प्रताप चौक होते हुए एसबीआर कॉलेज में समाप्त हुई , वही मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सभी उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि मतदान करने के लिए हम सभी को जागरूक करेंगे,गौरतलब है कि साइकिल रैली देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलासपुर से प्रारंभ होकर शासकीय जेपी वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में समाप्त हुआ,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836