अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ जिला बिलासपुर की वर्तमान सत्र की प्रथम बैठक ए एच आलम सभागृह इमलीपारा बिलासपुर में संपन्न हुआ। जिसमें संगठन विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से सुलक्षणा सेफर्ड मैडम को अध्यक्ष बिल्हा नगर, भोगी लाल बंजारे को अध्यक्ष बिल्हा ग्रामीण, अभय डहरिया को अध्यक्ष मस्तूरी विकासखंड चुना गया।
पश्चात सभी विकास खंड के स्कूल संचालकों ने सुमित राय को बिलासपुर जिला अध्यक्ष चुना तो वहीं जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, बालकृष्ण दुबे सचिव, अजीज काजी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इसके बाद बिलासपुर जिला के सभी स्कूल संचालकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल कहा कि हमारा संगठन एक परिवार है जिसमे सभी स्कूल संचालको के बीच रिश्ते की समझ और परस्पर विश्वास विद्यमान है फलस्वरूप हमारे संगठन से नित्य प्रतिदिन स्कूल संचालक जुड़ते जा रहे हैं जो सकारात्मक संदेश है। इसके पूर्व प्रबंधकों को संभाग अध्यक्ष मोहन गुप्ता जिला अध्यक्ष सुमित राय, ब्लॉक अध्यक्ष मैडम सेफर्ड, भोगीलाल, अभय डहरिया, ब्रम्हदत्त त्रिपाठी ने भी अपनी बात रखते हुए संगठन को सशक्त भूमिका अदा करने का संकल्प लिया है।
तदपश्चात सभी संचालकों ने निजी स्कूलों की समस्यायों यथा आर टी ई के साथ अन्य समस्यायों पर गहन विचार उपरांत द्वारा अपने पांच सूत्रीय मांग को लेकर आज जिलाधीश की अनुपस्थिति में ए डी एम श्याम सुंदर दुबे को को ज्ञापन दिया गया जिस पर उन्होंने ज्ञापन में लिखित विषय को लेकर शासन को पत्राचार कर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल अधिवक्ता के अगुवाई में आज बिलासपुर जिले के स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर मीडिया से भी रूबरूचर्चा किया ।
अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के द्वारा ज्ञापन आर टी ई के शेष राशि का भुगतान करने, निजी स्कूलों को शासकीय स्कूलों की तरह अभ्यास पुस्तिका और मुफ्त साइकिल प्रदान करने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश कोषध्यक्ष सरोज महंत, संभाग सहसचिव पुष्पेंद्र चंद्रा के साथ बिल्हा, लालू गबेल मालखरौदा के साथ मस्तूरी, मुंगेली, तखतपुर, लोरमी, कोटा आदि ब्लॉक के स्कूल संचालकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836