पखांजूर के छात्राओं को विधायक नाग ने वितरित किए साइकिल,विधायक बोले साइकिल वितरण समाज और बेटियों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना
पखांजुर:-विधायक अनूप नाग के द्वारा गुरुवार को अपने अंतागढ़ विधानसभा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर के पात्र बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। उन्होंने बच्चों से बात कर उनकी शिक्षा से संबंधित विषयों पर जानकारी ली। निःशुल्क सरस्वती साइकिल मिलने से अपनी खुशी का जाहिर करते हुए बालिकाओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं विधायक अनूप नाग एवं शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिए हैं।विधायक श्री नाग ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना के तहत मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। यह समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर की छात्रा ने कहा कि साइकिल मिलने से वे बहुत खुश हैं। अब उनके समय की बचत होगी साथ ही स्कूल जाने में और सुविधा मिलेगी। बालिकाओं ने बताया कि पहले वे कई किलोमीटर दूरी तय करने से थक जाती थी। इसका असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ता था। साइकिल मिल जाने से समय की बचत के साथ ही घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई लिखाई के लिए भी ज्यादा समय मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मिडिल स्कूल में अध्ययन के पश्चात् हाईस्कूल पढ़ने के लिए लालायित छात्राओ के लिए सरस्वती सायकल योजना काफी मददगार साबित हुई है। जिन छात्राओ को पारिवारिक परिस्थितिवश सायकल खरीदने में कठिनाईयां महसूस होती थी। उन छात्राओं के लिए यह योजना सफल सिद्ध हुई है। अब छात्राएं भी सायकल चलाकर स्कूल तक आसानी से पहुंच रही है
*इनकी रही मौजूदगी*
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, उत्तम पाल, जगदीश साहा, लैंप्स अध्यक्ष किशोर नाग, जनपद सदस्य सोहन हिचामी, जनपद सदस्य धर्मेंद्र गोलदार, प्राचार्य अजय सेन समेत लाभार्थी छात्राएं और स्कूल के शिक्षकगण एवं स्टाफ मौजूद थे ।