बेलतरा -:- ग्राम पंचायत बैमा शासकीय हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा स्वागत में मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सभापति अंकित गौरहा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की महती योजना से बालिकायें के शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित हुई हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आवागमन अब बाधक नहीं होगी साधन के साथ-साथ समय की बचत भी होगी। नतीजा आज राज्य में बालिकाएं शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि विद्या अर्जित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कारवान होना भी जरूरी है गुरुजनों के प्रति हमेशा सम्मान बनाए रखना चाहिए अनुशासित विद्यार्थी साधन के अभाव में भी कामयाबी के शिखर पर पहुंच सकता है।राज्य शासन ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की है जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है
और छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में आज आगे बढ़ रही हैं।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दीपक नायक,शाला विकास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री,अशोक शास्त्री, सचिन धीवर,प्रवीण शर्मा शैलेष चौबे,प्रताप पटेल, बी.डी.दिवाकर,गणेश प्रसाद चतुर्वेदी,सुरेंद्र यादव, नीलकमल दिवाकर,प्रमोद पटेल,मनहरण केशरवानी व छात्राएं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836