विधायक नाग एवं कलेक्टर की उपस्थिति में कोयलीबेड़ा में हुआ जन चौपाल का आयोजन,विधायक नाग ने स्कूल मरम्मत, प्रयोगशाला कक्ष, सांस्कृतिक और अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित कई विकास कार्यों की किए घोषणा
पखांजुर:-अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में शुक्रवार को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत एसेबेड़ा में जिला स्तरीय जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम, एसडीएम, एएसपी, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।कार्यक्रम में विधायक श्री नाग एवं कलेक्टर शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। विधायक ने कहा कि शासन निरंतर लोगों को आर्थिक लाभ पहुँचाने एवं उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजना संचालित कर रहा है। जिससे समाज के हर वर्ग का व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं ग्रामीणों की परेशानियों को गंभीरता से सुना। उन्होंने ग्रामीणों के पेयजल, विभिन्न प्रकार के पेंशन भुगतान, सीमांकन, नामांतरण, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरण एवं अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य, पीएचई, स्वास्थ्य, वन, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए स्टॉल लगाया गया। जहां ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से सुनते हुए उन्हें योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया। खबर लिखे जाने तक चौपाल में 160 आवेदन प्राप्त हुए जिनके निराकरण की प्रक्रिया चल रही थी ।
ग्रामीणों की मांग पर विधायक नाग ने की घोषणा-
ग्रामीणों द्वारा विधायक नाग से किए गए विभिन्न मांगो को स्वीकार करते हुए विधायक नाग ने एसेबेड़ा कलस्टर में राशन कार्ड एवं पेंशन संबंधी आवेदनों के निराकरण हेतु 7 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित करने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसेबेड़ा के मरम्मत के लिए 1.09 लाख रुपए, शासकीय प्राथमिक शाला पखांजूर के मरम्मत के लिए 2.20 लाख रुपए, घोड़ागाव के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में एक एक अतरिक्त कक्ष निर्माण, शासकीय हाई स्कूल घोड़ागांव में कला एवं सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 96 हजार रूपए और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसेबेड़ा में प्रयोग शाला कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख 63 हजार रूपए सहित कई घोषणाएं की ।
*इनकी रही मौजूदगी*
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवली नुरुटी, सरपंच एसेबेड़ा, श्यामनगर सरपंच, गोविंदपुर सरपंच, सुभाष नगर सरपंच, सुधीन अधिकारी, अजीत विस्वास, कृष्णपद बैरागी, पागल सरकार, रंजीत दास, गणेश चक्रवर्ती, शंकर गोलदार, सुभाष मालाकर, परितोष ऊईके, सिद्धार्थ, गोलक विस्वास, तारक सरदार, सुजीत राय, स्वरूप मंडल, दिलीप मंडल, अशोक बाला, अमृत कीर्तनिया समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद थे ।