हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य।
*छत्तीसगढ़ कांग्रेस 2 करोड़ वोटर्स तक ले कर जाएगी हितग्राही अभियान, सबको सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य*
मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेंवरा मे युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नवल लहरे ने युवा *कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार* हितग्राही अभियान की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चालू किया हैं।
प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुंच रही है सरकार।
रमन सरकार के 15 वर्ष अपने अनेक घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर, अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है।
इस अभियान के शुभारम्भ में माननीय विधायक मरवाही के के ध्रुव ,जिलाध्यक्ष कांग्रेस जी. पी.एम.
मनोज गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सन्तोश मलैया, नरेश कश्यप,सागर केसरवानी युवा कांग्रेस शालु खान,रुस्तम् अन्सारि,सोहम् गौतम, शशांक शर्मा , रियान्श सोनी ,बुन्द्कुन्वर मास्को, गिरिजा रानी पोत्ताम् सुफल् यादव् ,दीपेन्द्र इत्यादि नेता उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836