ग्राम झिगट्ट पुर में सरपंच एवं सचिव की मनमानी
करगीरोड से लगा कुछ ही दूर बेलगहना मुख्य मार्ग पर झिगत पुर नामक स्थान पड़ता है जहाँ आज भी सरपंच सचिव के जंगल राज चल रहा है.
गांव के ही श्री राम यादव ने बताया की मेरा आवास निकल चुका है पर सरपंच सचिव को रकम 10000नहीं दें पाया इसलिए मुझे इस योजना के लाभ नहीं दिया गया. गाँव में किसी व्यक्ति को दो फोन आवास के फ़ायदा दिया गया है.
सोचने की बात है की आखिर इस तरह शासन कब तक मूक बने बैठा रहेगा. सीईओ एसी के आनंद लेते है और सरपंच सचिव क्या कर रहा है इसपर इनका ध्यान कभी नहीं गया लाखो रूपए के वेतन लाखो रूपए की कमाई इनका एक सामान्य सी बात है. मगर जनता किस तरह अपनी जिंदगी जीते है इसका कोई मतलब नहीं होता
झींगाट पुर के सरपंच महिला है और उसका पूरा कारोबार सचिव ही देखता है हितग्राही के कहना है की आज तक सरपंच कभी इधर आया ही नहीं और न ही कभी झाकने की प्रयास किया गया.
अभी हाल ही में पेंड्रा में एक गरीब परिवार जो बाजार सेड में अपना जीवन यापन करता था वहां सेड के गिरने से एक अकेला परिवार के बच्चे की मौत हो गई है जिनका जवाबदारी कोई लेने को तैयार नहीं है
शासन को तत्काल ऐसे गरीब परिवारों पर ध्यान देने की जरुरत है
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836