संवाददाता शेख असलम
आपको बता दें दरअसल मामला रेलवे स्टेशन,क्षेत्र का है, जहां पर कुछ माह पूर्व ही खंबे लगाकर यातायात बाधित ना हो, रेलवे प्रशासन ने इसके लिए इंतजाम किया था, किंतु यह कार्य करना लोगों के लिए दूसरी भरा साबित हुआ, अगर किसी को ट्रेन पकड़नी है और अगर वह भूल से कार से इस रास्ते पर आ जाता है तो उसकी ट्रेन शायद ही मिल पाएगी, वहीं पर बड़ी संख्या में चुटिया पारा गणेश नगर के लोग, इस रास्ते से आना-जाना करते हैं शहर के लिए, और शहर के लोग, दूसरी ओर जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं, जिस पर रेलवे प्रशासन ने खंबे लगा दिये है, बड़ा समस्या का घर बन गया है यह खंबा, इसकी वजह से आज बड़ी संख्या में डीआरएम ऑफिस पहुंचे लोग और कराया डीआरएम को इस बात से अवगत,
रेलवे स्टेशन परिछेत्र के मुख्य मार्ग मे लोहे के खम्बो को हटाने बाबत रेलवे अधिकारी ए डी आर एम को सौपा ज्ञापन, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला सह प्रभारी शाहिद रजा के नेतृत्व में
बिलासपूर रेलवे स्टेशन की जाने वाले मार्ग पर कई खम्बे लगे हुए है,जिसके कारण स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए लगे ऑटो टेम्पो रिक्शा जाने मे असुविधा बनी रहती है,
साथ हि पेसेंट के लिए अर्जेन्ट एम्बुलेंस की भी असुविधा हो जाती है, और रात्रि के समय खम्बो से टकरा कर राहगीर घायल भी हो जाते है जिससे जान की भी भय बनी रहती है, साथ हि जर्जर रोड सडक की समस्या को लेकर,
ए डी आर एम को अवगत कराते हुए,ज्ञापन सौपा गया,
जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य ,जिला सह प्रभारी शाहिद रज़ा,हनीफ खान,बलराम देवांगन,सौरव दुबे,नरेन्द्र श्रीवास,श्रीनू राव,सैयद यूसुफ, जितेंद्र कुर्रे,मोती कका,मनीष अग्रवाल,नंदू सोनी,दिनेश देवांगन, पप्पू सरदार, इन्द्र्जीत साहु ,आकाश भगेल ,पृथ्वी श्रीवास उपस्थित रहे