संवाददाता शेख असलम
आपको बता दें 1 दिन पूर्व ही निजात, अभियान के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई करने पर सिविल लाइन, थाना प्रभारी सहित पूरे थाना स्टाफ को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया था,
इसी कड़ी में मजबूत सूचना तंत्र के माध्यम से सिविल लाइन पुलिस ने आज एक और निजात अभियान के तहत,सफलता अर्जित कर अंतरराजयी 2 नशे के सौदागर को धर दबोचा ,
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत, वेयरहाउस रोड, के पास का है, जहां पर दो युवक, इमली पेड़ के नीचे खड़े होकर, उसलापुर के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली, कि दूसरे राज्य से आकर दो युवक,
जिसमें कुर्बान अली पिता नासिर अली उम्र 27 साल बंगाली कॉलोनी सूरजकुंड फरीदाबाद दिल्ली, तो वहीं दूसरा आरोपी, एमोंन अली पिता मोहम्मद अली नवाज उम्र 28 साल कुआँपुल, पहलादपुर दक्षिण दिल्ली निवासी, उसलापुर जाने के लिए साधन का तलाश कर रहे हैं, इसी बीच सिविल लाइन पुलिस का मजबूत सूचना तंत्र के जरिए, सिविल लाइन प्रभारी ने स्टॉफ को मुखबिर के बताए हुए स्थान, पर भेजा, जहां पर दोनों आरोपी संदिग्ध अवस्था में साधन का इंतजार करते हुए खड़े हुए थे, बिना मौका गवाये, सिविल लाइन स्टाफ द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की गई, जिसमें उन लोगों ने गोलमोल जवाब दिया, बाद में विधिवत तलाशी लेने के बाद, दोनों आरोपियों के पास से 17.500 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 10 हजार का गांजा बरामद किया गया,
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर और गांजा को अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को सिविल लाइन थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा से रायपुर होते हुए, गांजा लेकर बिलासपुर पहुंचे थे, और वेयर हाउस रोड पर स्टेशन जाने के लिए, साधन का इंतजार कर रहे थे,अगर स्टेशन पहुंच जाते तो वह रीवा की जाने की तैयारी कर रहे थे, जहां वह गांजा खपाने की तैयारी में थे, लेकिन रास्ते में ही उन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा,इस पूरी कार्रवाई में, सिविल लाइन का मजबूत सूचना तंत्र काम आया, वहीं पर एक पल भी ना गवाते हुए, पूरी टीम अगर कार्रवाई के लिए नहीं निकलती तो हो सकता है कि यह दोनों अंतर राज्य तस्कर गांजा लेकर शहर से बाहर निकलने में सफल हो जाते,
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के मार्गदर्शन मे, सहायक उपनिरीक्षक दिला राम मनोहर, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक्सना, वाह मुखबिर सूचना प्रसारित कार्रवाई करने पर आरक्षक धीरेंद्र, पुन्नी खांडे महेंद्र सोनकर ने बिना समय गवाएं तत्काल कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाई, समस्त सिविल लाइन स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया,