संवाददाता शेख असलम
आपको बता दें बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभार संभालते ही निजात अभियान की शुरुआत कर दी गई थी, जिसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार नशे के सौदागर, अपराधों में संलिप्त, अपराधियों पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर विभिन्न थाना क्षेत्र में, अभियान के तहत नशे के खिलाफ, विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है,
कड़ी में आज पुलिस लाइन बिलासपुर में निजात जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश और मार्गदर्शन में पुलिस लाइन में संपन्न हुआ,
रंगोली के माध्यम से बच्चों ने खूबसूरत रंगोली में निजात का प्रदर्शन कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संदेश दिया पुलिस परिवार के महिला और बच्चों को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसमें पुलिस परिवार पुलिस लाइन बिलासपुर महिला के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया वहीं पर प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया, अन्य प्रतियोगिता आयोजित कर पुलिस लाइन और चित्रा पुलिस लाइन को जोड़कर वृत्त स्तर में उम्र वार और बच्चों और महिलाओं का वर्ग विभाजन कर प्रतियोगिता का आयोजन कर, निजात अभियान के तहत जागरूकता अभियान के माध्यम से सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा,,
आज पुलिस परिवार के बच्चे व महिला के द्वारा ऐसा अवसर पाकर, बहुत ही खुश और उत्साहित नजर आए और भविष्य में भी पुलिस परिवार के लिए ऐसे आयोजन कराए जाने के लिए आग्रह भी किया,