*GPM- युवा कांग्रेस का हितग्राही कार्ड अभियान जिला प्रभारी एंव जिलाध्यक्ष का ग्रामीण क्षेत्रो अभियान ने पकडी रफ्तार।
कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
*भूपेश है तो भरोसा है* “हितग्राही कार्ड” अभियान की शुरुआत मरवाही विधानसभा एंव कोटा विधानसभा में ब्लॉक गौरेला एवम पेन्ड्रा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भूपेश है तो भरोसा है अभियान के तहत घर घर जा कर लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है एवं शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी लोगों तक पहुचाने का काम किया जा रहा है इस अभियान के बारे में युवा कांग्रेस जिला प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा इस अभियान के तहत दोनो विधानसभा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी गांव तक पहुँच कर शासन की योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी देंगे और किसी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है तो हितग्राही कार्ड अभियान के माध्यम से लोगों की बात शासन तक पहुचाने का काम करेंगे।
इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा एवम कार्यकर्ताओं के द्वारा गाँव मे घूम कर लोगों के घरों पर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में पॉम्पलेट बांटा जा रहा है, साथ ही हितग्राही पंजीकरण फॉर्म पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जनता को जानकारी दिया जा रहा है
अगर लोगों को सरकारी योजनाओं को लेकर किसी तरह की समस्या आ रही है उसे भी दूर करने उनकी जानकारी शासन को दी जा रही है। इसके लिए युवा कांग्रेस ने रजिस्ट्रेशन कॉल नंबर भी जारी किया है नंबर 90900-29090 इस पर मिस कॉल कर छत्तीसगढ़ की जनता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाएंगे।
आज का अभियान ग्राम पंचायत देवरी खुर्द,पीथमपुर, लालपुर मे हुआ युवा कांग्रेस ने अभियान से ग्रामीणों मे भी उत्साह है
अभियान के शुरुआत के दौरान युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी आकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष अमन शर्मा, प्रदेश सचिव नवल लहरे, जिला महासचिव रवि राय, महेश करसाल, पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष अजय पुलस्त, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष कौशल राठौर, शिवांश दुबे, सोम प्रकाश, फागुन तिलगम, राजू गोस्वामी, कमल राठौर, शिवा, शिवम एवम अन्य युवा साथी मौजूद रहें।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836