संवाददाता शेख असलम
घटना 1:40 की है, जहा पर नेहरू चौक से मुंगेली नाका जाने वाले ठीक कलेक्टर परिसर और न्यायालय के सामने, कंपोजिट बिल्डिंग के गेट के पास ठीक लगे ट्रांसफार्मर के सामने वाला पोल मैं लगे केवल में साथ सर्किट होने की वजह से धू धू कर जलकर उठने लगी, लोगों के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी शॉर्ट सर्किट पर काबू नहीं पाया गया वहीं पर फौरन ही दमकल की गाड़ी पहुंची पानी नवीन बौछार करने के बाद भी आज पर काबू नहीं पाया जा सका, क्यू की मेन सप्लाई चालू है जिसकी वजह से, काबू नहीं पाया जा सका है जहां पर मौके पर अभी तक बिजली विभाग के द्वारा कोई भी हरकत नजर नहीं आई
एक तरफ बिलासपुर के कार्यक्रम विश्व आदिवासी दिवस में गृहमंत्री का दौरा कार्यक्रम चल ही रहा था कि इसी बीच ठीक कलेक्टर कार्यालय के सामने में लगे अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आपकी लफ्ट उठने लगी, मोटा केबल का जो वायर है जिसे मेन सप्लाई होती है, कर जल उठा आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, की भाई भीड़ वाले इलाके में खंबे में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से, मौके पर दमकल की गाड़ी लगी हुई है स्थानीय लोगों के द्वारा भी, आग को बुझाने की कोशिश की गई है, खबर लिखें जाने तक का आग के काबू नहीं पाया जा सकता है अभी तक, अग्निशमन विभाग से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है, वहीं पर बिजली विभाग इस घटना के समय से लेकर आधे घंटे तक नदारद नजर आया, आपको बता दे की एक बड़ी घटना इस जगह पर घट सकती थी जहां पर बहुत ही व्यस्त इलाका होने की वजह से लोग यहां आना-जाना करते रहते हैं स्कूली बच्चों की बस भी आना-जाना लगभग करते ही रहती है, बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू की पा लिया गया वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी कई फोन करने के बाद लगभग 1 घंटे देर से पहुंचे।