[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कीचड़ दलदल के रास्ते में चलने को मजबूर है, ग्रामीण सरपंच की मनमानी।

कीचड़ दलदल के रास्ते में चलने को मजबूर है ग्रामीण सरपंच की मनमानी।

अमित पाटले की रिपोर्ट,

महिला के पुत्र के शव को घुटने से ऊपर पानी और कीचड़ दलदल से लेकर जाना पड़ा था

बेमेतरा : बेमेतरा जिला के जनपद पंचायत बेरला अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा के ग्रामीण सड़क के लिए तरस रहें है! गली के लिए अभी तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है। सालों से ग्रामीण इसी कच्चे रास्ते से मुसीबतों के बीच गुजरते है। बारिश होने के बाद इस कच्चे दलदल भरी रास्ते के हालात ऐसे हो जाते है। जहां से पैदल निकलना भी नामुकिन हो जाता है। लेकिन लोगों को मजबूरन इसी दलदल के बीच यह रास्ता पार करना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद अभी तक

पंचायत ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

जिससे ग्रामीणों को किसी तरह की राहत मिल सके। खासबात यह है कि इसके लिए कई बार ग्रामीण सरपंच सचिव से गुहार लगा चुके है! फिर भी हालातों में रत्तीभर भी बदलाव नहीं हो सका।ग्रामीणों द्वारा बताया गया है की ग्राम सांकरा के वार्ड नम्बर ( 4 ) (5 ) ( 6 ) के बीचों बीच गोविंदा तालाब से लेकर संतोष देवांगन के घर तक पानी भरा हुआ है और कीचड़ घुटने से ऊपर है। सरपंच व सचिव को मुरुम डालवाने के लिए कहा गया था लेकिन कोई ध्यान नही देता है, ये स्थिति करीब 5 से 6 वर्षो से इसी बदहाली में है। ग्रामीण महिला श्रीमति सकून देवांगन ने बताया कि अभी हाल ही में उनके पुत्र का देहांत हुआ तो वह सरपंच से निवेदन कि थी कि वहा दो ट्राली मुरुम डलवा दे लेकिन सरपंच ने भी उस गरीब महिला की बात एक भी ना मानी और अंत मे महिला के पुत्र के शव को घुटने से ऊपर पानी और कीचड़ दलदल से लेकर जाना पड़ा था और दशगात्र तक वैसे ही स्थिति में अपना काम निकाले उल्लेखनीय है कि

साकरा गांव की आबादी 2700 से अधिक है। बारिश होने के बाद यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। पंचायत में ग्रामीण सड़क निर्माण के लिए कई बार गुहार लगा चुके। लेकिन ग्रामीण कमल साहू, मुकेश देवांगन, संतोष देवांगन, राहुल यादव, श्रीमति सकून देवांगन, बिसरिया देवांगन, कुंवारिया देवांगन इन सभी ने बताया की कीचड़ इतना ज्यादा है कि पैदल चलने में भी भारी समस्या हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *