[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आलोहा नेचर सिरपुर में हेल्पिंग हैंड क्लब की प्रदेश स्तर बैठक संपन्न।

*आलोहा नेचर सिरपुर में हेल्पिंग हैंड क्लब की प्रदेश स्तर बैठक संपन्न*

रायपुर/ हेल्पिंग हैंड्स क्लब का शैक्षणिक एवं परिवारिक पिकनिक जिसमें
राज्य स्तर की टीम का गठन हुआ एवं आगे कार्यों हेतु योजनाएं बनाई गई।
सिरपुर के आलोहा नेचर में सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब द्वारा मीटिंग एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया था जिसमें प्रदेश स्तर से हर जिले से लोग पहुंचे।
मीटिंग में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई
सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब
टीम वर्क से राज्य ही नहीं अपितु देश में भी प्रतिष्ठित हो रही है संस्था रक्तदान के क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। बड़े बड़े नेता अधिकारी एवं उद्योगपति समेत प्रतिष्ठित लोग करते है टीम की सराहना ।
कोरॉना कॉल में खरसिया से मजदूर राहत केंप से हुई थी शुरुवात।
सुबह से सदस्यो का आगमन होना शुरू हुआ सर्वप्रथम क्रिकेट गेम का आयोजन हुआ। तत्पश्चात फोन बिना जिंदगी केसी थी उसको याद करते हुए बचपन की यादें याद की गई जिसमें स्कूल और खेलकूद का आयोजन किया गया स्कूल में बंटी सोनी मनोज गोयल रमेश अग्रवाल भारती मोदी रुक्मणि अग्रवाल ने प्रिंसिपल एवं टीचर बने एवं सभी सदस्य स्टूडेंट धार्मिक एवं सामाजिक प्रश्नों के साथ खेल एवं पिटी नेशनल एंथम भी हुआ,तत्पश्चात राज्य स्तरीय वृहद बैठक हुई शुरू से हाथ थामे जुड़े लोगो का सम्मान किया गया, जिसमे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिएं गए और सदस्यो को अलग अलग छेत्र में जिम्मेदारियों दी गई , सदस्यो का उत्साह देखते ही बनता था, सबने मिलकर संकल्प लिया मानव सेवा माधव सेवा को जीवन में अमल करने का एवं और भी कई योजनाओं से जरूरतमंद लोगो तक मदद पहुंचाने का। इसी बीच हेल्पिंग हैंड्स के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट अंकित अग्रवाल का पूरी टीम ने सरप्राइज देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों हेतु एवं टीम को हमेशा मजबूती देने हेतु सम्मान किया गया उसी बीच टीम के मार्गदर्शक एवं संरक्षक बंटी सोनी , मनोज गोयल एवं रमेश अग्रवाल द्वारा प्रदेश स्तरीय सदस्यों को ऊर्जा मनोबल और हौसला बढ़ाते हुए सभी को नई जिम्मेदारी देकर उनको बेंच पहनाया। आलोहा की खूबसूरत वादियों में HHC 2023 के लिए मिस्टर HHC हिमांशु अग्रवाल रहे वहीं मिस HHC रिद्धि अग्रवाल बनी एवं मिसेज HHC श्रुति श्रीवास्तव रही। मीटिंग की शुरुवात राज्य गीत से अरपा पेरी के धार रिद्धि अग्रवाल द्वारा गाया गया। अंताक्षरी में खूबसूरत गायन का आगाज मनोज गोयल, रिद्धि अग्रवाल ने किया ।पिलो पासिंग गेम श्रीमती बबिता अग्रवाल के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। वही मिउजीकल हाऊजी श्रीमती भारती मोदी के द्वारा संचालित किया गया।
भ्रमण और बैठक के पश्चात सभी सदस्यों के नाम से वृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमे 75 वृक्ष लगाए गए अनेक फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए साथ ही योगा एवं अनेक एडवेंचर किए गए कार्यक्रम में तरुण अग्रवाल,अमित केडिया, राम गुप्ता, अमित अग्रवाल,नमन अग्रवाल, रिंकू केडिया,विवेक श्रीवास्तव,सुनीता पांडे,सौरभ अग्रवाल,एकता मलिक,गरिमा गोयल,मयंक जैन,परी सिंह,राहुल डनसेना, काजोल अग्रवाल, संस्कार गोयल , हिमांशु अग्रवाल एवं अन्य
रायगढ़,खरसिया,बिलासपुर बिल्हा ,भिलाई अहिरवारा ,रायपुर चांपा अन्य जगह से पहुंचे थे
भविष्य में और अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभायेगी हेल्पिंग हैंड्स संस्था ऐसा संकल्प हर सदस्यों ने लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *