[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

विधायक अनूप नाग सहित मास्टर ट्रेनर योगेश चंद्राकर के द्वारा बीएलए को दिया गया प्रशिक्षण।

अंतागढ़ में कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बूथ लेवल एजेंट के प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन,प्रशिक्षण शिविर में पूरे विधानसभा के 209 बूथ लेवल एजेंट को प्रशिक्षित किया गया

पखांजुर:-कांग्रेस बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर लगातार जोर लगा रही है। चुनावी वर्ष होने के कारण अंतागढ़ विधानसभा में बूथ लेवल एजेंट को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 209 बूथ के बीएलए शामिल हुए। मास्टर ट्रेनर योगेश चंद्राकर ने बताया कि बूथ व निर्वाचन कार्यों से जुड़े सभी जरूरी कार्यों को कैसे करना है। 18 वर्ष से ऊपर युवा व गांव में ब्याह कर नए आए हैं उनका नाम जोड़ना है। मृत व्यक्तियों का नाम कटाने का काम करना है।

विधायक अनुप नाग ने बताया की हम “बूथ जीतेंगे चुनाव जीतेंगे” के उद्देश्य से बूथ लेवल एजेंट ( बीएलए ) के प्रशिक्षण शिविर का विधानसभा स्तरीय शिविर आयोजित किया गया है । विधायक ने इस दौरान इस प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य को बतलाते हुए बूथ लेवल के पदाधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने नए मतदाताओं को जोडने, किसी व्यक्ति की मृत्यु होने या व्यक्ति अपने गांव से किसी अन्य गांव में निवास करने पर उसका नाम विलोपित करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज प्रशिक्षण शिविर आयोजन किया गया है।

विधायक नाग ने बताया की चुनाव में बहुत कम समय बचा है, ऐसे में हम सभी को बीएलए ( ब्लॉक लेवल एजेंट ) के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हमारे नव जवान युवा साथियों का नाम मतदाता सूची से जोडक़र वोट देने के लिए तैयार करना है। चुनाव पूर्व यह अंतिम अवसर है। 31 अगस्त तक नाम जोडने व काटने की प्रक्रिया जारी रहेगी। युवा साथियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ विधानसभा के कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ के 209 बूथों में उचित मार्गदर्शन दे सकें । चुनाव की प्रक्रिया को बिना किसी समस्या के आसानी से संपन्न कर सकें । इसी उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक बूथ में प्रभारी बनाया है ।प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर ने भी बूटी लेवल के एजेंट्स को बूथ प्रबंधन पर जानकारी दी। निर्वाचन नियमावली के संबंध में भी बताया। बीएलए से बूथ पर पूर्व जानकारी व अनुभव को भी वन टू वन जानना चाहा जिस पर सबने अच्छी प्रतिक्रिया दी ।

*इनकी रही मौजूदगी*

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, जयंत पाणिग्रही, दिलीप सरकार, शेख शरीफ कुरेशी, राकेश गुप्ता, अखिलेश श्रीवास्तव, अविनाश गणविरे, सूर्यकांत यादव, जोन अध्यक्षगण सहित दोनों ब्लॉक के सभी ब्लॉक लेवल एजेंट्स मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *