संवाददाता शेख असलम
आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क तेज कहीं नुक्कड़ सभा तो कहीं जनसंपर्क , डा.उज्वला ने बताया क्षेत्र की जानता कांग्रेस भाजपा से नाराज
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी की प्रदेश सयुक्त सचिव उज्जवला कराड़े का बिलासपुर में जनसंपर्क लगातार जारी है। डॉ. उज्ज्वला ने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 68 राम कृष्ण परमहंस में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर डॉ.उज्वला ने सड़क बिजली, पानी, स्वास्थ्य शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और इनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने आम आदमी पार्टी के प्रचार में शामिल होकर प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में शामिल होने की इच्छा जताई और उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो काम कर रही है, वैसा ही काम छत्तीसगढ़ में भी होना चाहिए।
इस मौके पर डॉ. उज्वला ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं और निवासियों को महंगे बिजली से काफी परेशानी है। स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी के कामों से पहले से परिचित हैं और केजरीवाल सरकार के दिल्ली में हुए कामों को समझते है वे खुद चाहते हैं कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में आम आदमी पार्टी भाजपा-कांग्रेस के भ्रष्ट शासन और लूट के गठजोड़ को खत्म कर आम आदमी का राज स्थापित करेगी।
आज जनसंपर्क के दौरान युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष -देवेंद्र कुर्रे, ब्लॉक अध्यक्ष-नेहा अली, ब्लॉक अध्यक्ष – रेखा भंडारी, वार्ड अध्यक्ष-आजम मिर्जा, सह वार्ड अध्यक्ष -प्रियंका रवानी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे