[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

” हर घर तिरंगा अभियान” देश के प्रत्येक डाक घर में तिरंगा मात्र 25 रुपये में उपलब्ध ।

पखांजुर-” हर घर तिरंगा अभियान” के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बस्तर डिवीज़न के परलकोट उपसंभाग के डाकघर उपनिरीक्षक अजय देवांगन के दिशानिर्देश पर भारतीय डाकविभाग के जीडीएस द्वारा करीब 3:30 मिनट का एक शार्ट वीडियो बनाया गया जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा हैं । वीडियो के माध्यम से देश के प्रत्येक डाक घर में तिरंगा मात्र 25 रुपये में उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी हैं। वजिला मुख्यालय के अंतिम छोर LWE ग्राम छोटे बेठिया में वीडियो की शूटिंग की गयी हैं। परलकोट उपसंभाग के डाकघर उपसंभागीय निरीक्षक अजय देवांगन ने कहा कि “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत भारतीय डाक विभाग देश के अंतिम व्यक्ति तक तिरंगा पहुँचाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं एवं इस वीडियो के माध्यम से भारतीय डाक विभाग द्वारा यह संदेश दिया जा रहा हैं कि बस्तर के अंदरूनी इलाकों में जहां आवागमन की सुविधा तक नहीं हैं, जहां बरसात के दिनों में नदी में पानी भर जाने से गांव तक पहुंचना भी मुश्किल होता है ऐसे में डाक विभाग न केवल विभागीय सेवाए दे रहा है बल्कि हर घर तिरंगा अभियान से गांव के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ रहा है,इस अभियान के तहत ग्रामीण डाक सेवक गांव के घर-घर जाकर लोगों को तिरंगा उपलब्ध करवा रहे है और इसकी जानकारी भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया में वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान के तहत कांकेर जिले के परलकोट उपसंभाग के GDS कर्मचारी रिक्की सरकार, मयूरी पोद्दार, स्नेहा विश्वास, चांदनी रजक, सुष्मिता मण्डल ने वीडियो में अभिनय किया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *