[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

स्नेह गुप्ता को मिला डॉक्टर की उपाधि।

*स्नेह गुप्ता को मिला डॉक्टर की उपाधि*

 

कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,

*स्नेह गुप्ता ने किया जिले का नाम रोशन*

पेंड्रा निवासी श्री भरत हलवाई एवं श्रीमती रेनू गुप्ता की सुपुत्री स्नेह गुप्ता ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरकंटक के भूगोल विभाग से डॉक्टरेट उपाधि हेतु पीएचडी शोधकार्य पूर्ण किया है, विदित हो कि स्नेह गुप्ता द्वारा, रायपुर शहर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का मूल्यांकन विषय पर शोध कार्य किया गया । पेंड्रा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से विद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करके जनजातीय विश्वविद्यालय से बीए तथा एमए की शिक्षा पूर्ण करके वर्ष 2019 में इन्होंने विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश प्राप्त किया था, इस दौरान वर्ष 2017 में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया तथा वर्ष 2020 में अन्य पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय फेलोशिप प्राप्त किया । स्नेह ने बहुत ही कम समय तथा अत्यधिक परिश्रम से शोध कार्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त किया है, स्नेह बताती हैं कि सामाजिक- आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हुए भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारा, परिवार और दोस्तों के सहयोग के अलावा उन्हें शिक्षकों का निरंतर सहयोग प्राप्त हुआ है । शोध कार्य के लिए विभिन्न विशेषज्ञों का सहयोग प्राप्त हुआ है। शोधकार्य में इनके शोध निर्देशक रहे डॉ रामभूषण तिवारी ने शोध की गहन विश्लेषण तथा गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निरंतर मार्गदर्शन देते रहे हैं। स्नेह ने यह साबित कर दिया कि सफलता के लिए केवल लगन और परिश्रम की आवश्यकता है। आर्थिक परिस्थितियां सफलता प्राप्त करने में चुनौती अवश्य बनती है किंतु अवरोध नहीं बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *