[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सोनकुंड में भैना समाज के सैकड़ों पदाधिकारी हुए शामिल।

सोन कुंड में भैना समाज के सैकड़ों पदाधिकारी हुए शामिल

कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
क्रांति देवी जटाशंकर की अध्यक्षता में सोन कुंड सोनमुड़ा बचरवार के भैना समाज भवन में जीपीएम जिला स्तरीय भैना समाज का बैठक आहूत किया गया. जिसमें जिले भर से व अन्य जिले से भी सैकड़ों की तादात में बिना समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज का धरोहर सोनमुड़ा में स्थित राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार धार कराया जाएगा।
सती रानी चन्दन कुमारी ग्राम गढ़ फुलझार बसना जिला महासमुंद में पूजे जाने वाले भैना राजा ठाकुर देव मानस राज सगर चंद भैना का प्रतिमा सोनमुड़ा में स्थापित किया जाएगा. व अभिलंब जल्द ही निकट भविष्य में भैना समाज का जिला स्तरीय संगठन में पदाधिकारियों का बैठक मरवाही विधानसभा में प्रत्याशी खड़ा करने हेतु संबंधी निर्णय लिया जाना तय किया गया है. जिसकी आगामी बैठक तिलोरा कोटमी में किया जाएगा. समाजिक नवाचार रीती नीति में भी हानिकारक प्रथाओ पर भी प्रकाश डाला गया.
सामाजिक निर्दोष व्यक्ति को किसी भी तरह से डराने चमकाने व नियम विरुद्ध कार्यवाही पर सम्पूर्ण प्रदेश के भैना समाज को एकजुट हो कर उचितकार्यवाही कराने हेतु तत्काल अकत्र होने की शपथ लिया लिया गया है.
बैठक में व्यवस्थाक सेमालाल रघुवंसी अध्यक्ष प्रताप सिंह भानु, बीर सिंह नागेश, नंदकिशोर रघुवंशी, अनिल कुमार भानु, गणपत भानु, ठाकुर जी भानु, सोहन भानु, दया भानु, सहित सैकड़ो भानु समाज पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *