एनटीपीसी सीपत द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका में वृक्षारोपण।
एनटीपीसी सीपत में 15 अगस्त को देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम के दौरान टाउनशिप परिसर में अमृत वाटिका तैयार किया गया| इस वाटिका में उपस्थित सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को रमानाथ पुजारी, परियोजना प्रमुख, ने पंच प्रण दिलाया और सभी ने हाथ में माटी लेकर शपथ ली| इसके उपरांत सभी ने 75 पौधे का वृक्षारोपण किया | कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया|
इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय सीपत में शहीद स्वर्गीय विनोद कौशिक की वीरता को याद करते हुए शिलाफलक लगाया गया तथा शहीद स्वर्गीय विनोद कौशिक के पिताजी उमाशंकर कौशिक का सम्मान किया गया| कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सीपत डॉ सिद्धि गवेल, प्राचार्य विजय लक्ष्मी, मानव संसाधन प्रमुख एसवीडी रविकुमार, विवेक चंद्रा , उप महाप्रबंधक, मोहन लाल, वरिष्ठ प्रबंधक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे|
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836