[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आजाद युवा संगठन की बैठक,चिस्दा में संपन्न।

संवाददाता शेख असलम

आज़ाद युवा संगठन की बैठक -मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिसदा में आज़ाद युवा संगठन की बैठक रखी गई। बैठक में संगठन के सदस्यों द्वारा बताया कि आवास पारा में बिजली पोल की कमी होने के कारण महोल्लावासियों को बिजली कनेक्शन लेने को बाँस-बल्लियों का सहारा लेने को बाध्य होना पड़ रहा हैं जिससे कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी हुई हैं, इसके अलावा मुख्य सड़क मार्ग नहीं बनने के कारण महोल्लावासियों को कीचड़ भरे मार्ग पर पैदल चलने को एवं सायकल को अपने कंधों पर लाद कर अपने घरों तक एवं मरीज व्यक्ति को चारपाई में लेटाकर लगभग आधा किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने को बाध्य होना पड़ रहा हैं। संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा कहा गया कि उक्त समस्या का समाधान एवं निराकरण की माँग को लेकर संगठन द्वारा जल्द ही शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाते हुए उक्त कार्य को पूर्ण करवाने की मांग की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा  कार्तिक बाई पैकरा,लक्ष्मीं गोस्वामी,सुखी दास,हेमराम पटेल,मोहर बाई पटेल,दुलारा बाई पटेल,पंच बाई, जानकी बाई,रजनी महंत,गनेशिया बाई पैकरा,रमला बाई पटेल,कुमारी बाई पटेल,सहोदरा पटेल,राधा बाई पैकरा,शीतल बाई कंवर,अमरीका बाई पटेल,मेला बाई,सुखिया बाई पैकरा,रामशिला बाई,हर बाई पटेल, आदि बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *