विधानसभा आम चुनाव की तैयारी: कलेक्टर और एसपी ने सीमा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।
कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
*चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्रों में नाकाबंदी के लिए पांच स्थानों पर बनेगा चेक पोस्ट*
*मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने दिए निदेश*
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला के मतदान केंद्रों में बनेगा आदर्श और संगवारी मतदान केंद्र*
*स्कूल, आश्रम, छात्रावास का भी किया निरीक्षण*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 अगस्त 2023/आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन प्रबंधन के तहत कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने आज जिले के सीमावर्ती वनांचल एंव आदिवासी बाहुल्य विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की सीमा से लगे कबीर चबूतरा तिराहा पर मध्यप्रदेश के डिंडौरी और अनुपपुर जिले के कलेक्टर एवं एसपी से समन्वय कर चेक पोस्ट बनाए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल से चर्चा की। कलेक्टर ने जलेश्वर एवं करंगरा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र ठाड़पथरा एवं खैरझिट्टी में भी चेक पोस्ट बनाए जाएंगे।
कलेक्टर ने मतदान केंद्र केंवची, आमाड़ोब, तवाडबरा, करंगरा, धनौली एवं गोरखपुर का निरीक्षण किया और निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार मूलभूत सुविधाएं- बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, छाया, नेटवर्क कनेक्टिविटी आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित बेक को निर्देश दिए। उन्होने सभी मतदान केंद्रांे में मापदंण्डो के अनुरुप रैम्प की चौड़ाई और ढ़लान बढ़ाने के साथ ही मतदाओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करने कहा। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला गौरेला के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और यहां आदर्श और संगवारी मतदान केंद्र बनाए जाने के लिए भी अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने प्राथमिक शाला एवं बालबाड़ी केंद्र आमाडोब के बच्चों से पुस्तक पढ़वाकर उनके अक्षर ज्ञान की परख की। उन्होने हिन्दी पढ़ने के लिए वर्णमाला, मात्रा का अभ्यास बार-बार करानेे शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होने आदिवासी बालक आश्रम करंगरा का भी निरीक्षण किया और छात्रावास की भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव, बिस्तरों की संख्या, बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली तथा छात्रावास परिसर में पोषण वाटिका बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय धनौली का भी निरीक्षण किया और यहां बन रहे अतिरिक्त कमरों तथा कक्षा पहली से बारहवीं तक व्यवस्थित रुप से कक्षाएं लगने, शिक्षकों की व्यवस्था आदि के बाने में जानकारी ली। उन्होने अतिरिक्त कमरों के पूर्ण होते तक प्राथमिक शाला की कक्षाएं परिसर में नवनिर्मित विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति बैगा आवासीय विद्यालय में लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836