[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

पाली-तानाखार विधायक केरकेट्टा का जमकर विरोध , कार्यकर्ताओ का फूटा गुस्सा, तीन ब्लाक अध्यक्षों ने जताई नाराजगी-गोड़ प्रत्याशी की मांग।

*पाली-तानाखार विधायक केरकेट्टा का जमकर विरोध , कार्यकर्ताओ का फूटा गुस्सा, तीन ब्लाक अध्यक्षों ने जताई नाराजगी-गोड़ प्रत्याशी की मांग*

कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,

 

छत्तीसगढ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के सामने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा के टिकट दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान सामान्य वर्ग की कटघोरा सीट से सामान्य या पिछड़ा वर्ग से ही प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठी। उधर गोंड़ बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से गोंड़ वर्ग से प्रत्याशी उतारे जाने आवाज उठी। और वर्तमान विधायक का जमकर विरोध हुआ,

राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भ्रमण पर निकली छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को पंचवटी विश्रामगृह में विधानसभा वार पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके लिए निर्धारित मापदंड के आधार पर पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई। पहले से ही तैयारी कर रखे दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ पंचवटी पहुंचे। इसकी वजह से भारी भीड़ नजर आई। कोरबा विधानसभा से शुरूआत की गई और यहां से जिला कांग्रेस कमेटी शहर, ग्रामीण समेत अन्य विंग ने प्रभारी सैलजा को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नाम पर ही सहमति जताई। यहां किसी तरह का विरोधाभाष नहीं रहा, और कोई भी दावेदार के रूप में सामने नहीं आया.

केरकेट्टा के प्रति फूटा गुस्सा, तीन ब्लाक अध्यक्षों ने जताई नाराजगी-

पाली-तानाखार क्षेत्र में वर्तमान विधायक मोहितराम केरकेट्टा के विरूद्ध नाराजगी सामने आई। इस क्षेत्र अंतर्गत तीन ब्लाक अध्यक्ष समेत संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने खुल कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गोड़ मतदाताओं की संख्या अधिक है, इसलिए प्रत्याशी भी इसी वर्ग से मैदान में उतारा जाना चाहिए। विधायक मोहित राम केरकेट्टा के कार्यकाल की जमकर निंदा भी की गई है, कांग्रेस कर पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक सभी नाराज नजर आए और जमकर अपना विरोध दर्ज करवाया, इसके साथ ही यशवंत, बिंदेश्वरी कंवर, असमेर सिंह पोर्ते ने भी दावेदारी जताई। इसके अलावा नेट्टी भी दावेदारी जताने पहुंचे, पर उन्हें मुलाकात का अवसर ही नहीं मिला.

सिफारिश काम नहीं आएगी, सर्वे व मशवरा के बाद टिकट- सैलजा

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं और पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव से पहले सभी लोगों से मुलाकात कर बात सुनी जा रही है। चर्चा के दौरान सभी लोगों को आमजनता के बीच जाकर पार्टी व सरकार की उपलब्धि बताने कहा जा रहा है। प्रदेश में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही और हर वर्ग के लोगों का कार्य हुआ है। कोई भी वर्ग हो, सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य माध्यम से कार्य किया गया है। कांग्रेस की अगुवाई में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। जनता कांग्रेस पर विश्वास करती है। भाजपा के 15 साल के शासन को देख चुके हैं और लोग जानते है कि भाजपा की झूठ की राजनीति रही है। भाजपा के पास कार्यकर्ता भी नहीं रहे। वह कोई भी फार्मूला अपनाए, पर छत्तीसगढ़ के लोगों का मन है कि प्रदेश में कांग्रेस की पुन: सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि सिफारिश का कोई मायने नहीं होता। पार्टी सर्वे करती है और कार्यकर्ताओं से मशविरा कर कार्रवाई करती है। पीसीसी की 19 अगस्त को होने वाली बैठक में सभी बातें रखी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *