बेलतारा से किसान परिवार के किसान और पंचायतीराज नेता *धनंजय सिंह ठाकुर ने की दावेदारी ।*
धनंजय सिंह का जन्म बिल्हा जनपद के सेलर पंचायत में एक प्रतिष्ठित संयुक्त किसान परिवार में हुआ । इनके पूर्वज एवम् पिता एवम् चाचा का मूल कार्य खेती ही है । एवम् इनके ही परिवार से पूर्व में भी सेलर पंचायत का प्रतिनिधित्व किया जाता रहा है । इनकी संयुक्त खेती लगभग 100 एकड़ की है । इनका परिवार गांधी के विचारों वाला है , जिसके कारण कॉन्ग्रेस की विचारधारा को फॉलो करते है और उसके लिए कार्य करते रहे है । पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवम् वर्तमान में जिला महामंत्री कांग्रेस के है । विधानसभा एवम् लोकसभा चुनावो के दौरान जोन एवम् सेक्टर प्रभार मिलता रहा है , जिसमें की कांग्रेस को हमेशा लीड दिलाते रहे है ।
धनंजय सिंह पूर्व में दो पंचवर्शी में लगातार सोसायटी के अध्यक्ष रह चुके है । और लगातार 4 बार से सरपंच एवम् ऊपसरपंच भी है । वर्तमान में सरपंच संघ बिल्हा जनपद के अध्यक्ष है । इन्हें पूर्व की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष एवम मां मंत्री जी के हाथों सम्मानित भी किया गया है । इनके कार्यकाल में सेलर पंचायत में बहुत से विकास कार्य एवम् जनता के सुविधा के कार्य हुए है। सबसे चर्चित सेलर गौठान का निर्माण इन्ही के द्वारा इन्हीं के कार्यकाल में हुआ , जिसका उद्घाटन मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हाथो हुआ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी , चंदन यादव जी का सफल कार्यक्रम सेलर में इनके ही मार्गदर्शन एवम् माध्यम से हुआ । तथा वर्तमान में सेलर में cg शप्रभारी मा विजय जांगिड़ जी के आतिथ्य में सफल कार्यकर्ता सम्मेलन इनके द्वारा कराया गया ।
सेलर से लगे एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में इनके व्यवहार एवम् काम का डंका बजता है । इन्होंने अन्य गांवों के विकास में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है । बेलतरा क्षेत्र के शहरी इलाकों में भी इनकी मजबूत पकड़ है । ये हवा हवाई नेता गिरी में विश्वास नहीं करते ना ही भिड़ में जबरन घुसने की राजनीति करते है । ये जमीनी कार्यकर्ता है और पार्टी से मिलने वाले दायित्व को निभाने में ही अपनी ऊर्जा को लगाते है । बेलतरा विधानसभा के प्रबल दावेदार होने के बाद भी कभी भी दावेदारी नहीं करते । पार्टी को ऐसे युवा लोगों को मौका देना चाहिए जो जमीन से जुड़े हों और जिनकी जमीनी पकड़ हो ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836