[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

नवागढ़ को मिली मोबाइल मेडिकल यूनिट,संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी।

*नवागढ़ को मिली मोबाइल मेडिकल यूनिट,संसदीय सचिव ने दिखाई हरी झंडी*

अमित पाटले की रिपोर्ट,
ज़िले में इसे मिला कर यूनिट की संख्या हुई तीन
स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज हुआ आसान

बेमेतरा-. बेमेतरा ज़िले के शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) से स्लम बस्तियों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज आसान हुआ है। शहरी झुग्गी बस्तियों में निवासरत लोगों की नियमित जांच-उपचार.दवा का लाभ और बेहतर एवं सरल तरीक़े मिलने लगा है । इसके लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन एक नगरपालिका बेमेतरा और साजा पहले ही को मिल गयी है। जिससे ज़िले के स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा करा रहेए साथ ही यहां से दवाईंयां और 41 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जा जा रहे।
आज नवागढ़ विकासखंड के लिए राहत भरा है। उन्हें भी एक अलग से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट मिल गयी ।संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर शहर की स्लम बस्ती में पीड़ितों के उपचार एवं विभिन्न स्वास्थ जाँच के लिए रवाना किया।
संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि पहले साजा ब्लॉक की मोबाइल मेडिकल यूनिट से नवागढ़ और थान खमरिया में माह में 8- 8 शिविर आयोजित किए जाते थे। अब नवागढ़ में मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध होने से स्वास्थ्य शिविर की संख्या में इज़ाफ़ा होगा। अब यहाँ की स्लम बस्तियों के मरीजों को मुफ्त जांचए उपचार और दवा की सुविधा और बेहतर तरीक़े मिल रही है। आधुनिक उपकरण से सुसज्जित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवाएं दे रही ।
उन्होंने कहा इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डाक्टर ज़िले की स्लम बस्तियों में कैम्प लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे है। एमबीबीएस डाक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्टए मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांचए उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है।
बतादें कि राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़
टी.आर चौहान नगर पालिका अधिकारी मुकेश तिवारी विनय शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के उपस्थिति थे ।
ज़िले में पिछले महा तक लगभग 740 कैम्प लगा कर 73565 मरीजों का इलाज किया है। इन मरीजों में से 20808 मरीजों का मुफ्त लैब टेस्ट किया गया है। वही 62389 मरीज़ों को मुफ़्त दवा का वितरण किया गया है। एमएमयू में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किये जाते हैं। इनमें खूनए मल-मूत्र ए थूक, टीबीए थायराइडए मलेरिया, टाईफाईड की जांच कुशल लैब टेक्निशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *