57447 खाली शिक्षक पदों में भर्ती के मांग को लेकर डीएड बीएड संघ कला संकाय 26 को करेगा आन्दोलन का शंखनाद भारी संख्या में युवाओ का उमड़ेगा हुजूम:-
कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय विशाल आन्दोलन का कार्यक्रम तूता रायपुर में रखा गया है।
संघ के पदाधिकारी योगेंद्र मणि वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक जगह शिक्षकों के पद खाली है शिक्षक भर्ती के मांग को लेकर स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई शिक्षको के कमी के कारण प्रभावित हो रही छत्तीसगढ़ में 6 हजार से अधिक स्कूल में केवल एक ही शिक्षक है 4 हजार से ज्यादा स्कूल गेस्ट टीचर और खाना बनाने वाली आया के भरोसे चल रहा है। बिहार में 1 लाख 69 हजार शिक्षक भर्ती किया जा रहा है झारखंड में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है मध्यप्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही राजस्थान में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की जा रही है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार मैदानी इलाकों में शिक्षक भर्ती न करके छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 16 लाख विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। जबकि राज्य में 57447 शिक्षकों के पद खाली है ऐसे में सरकार का उदासीन रवैया यह बता रहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है श्री वर्मा ने सरकार पर जमकर आरोप लगाया उन्होंने कहा सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओ को पढ़ाना ही नही चाहती उनसे गोबर बिनवाना चाहती है सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर झुंझुना पकड़ा रही है प्रदेश में 3 लाख प्रशिक्षित डीएड बीएड योग्यता धारी युवाओ के साथ छल कर रही है।
सरकार से खाली पड़े शिक्षक पदों में भर्ती के मांग को लेकर कला संकाय डीएड बीएड संघ के बेनर तले कल 26 अगस्त 2023 दिन शनिवार को प्रदेश भर के युवा बड़ी संख्या में तूता में आंदोलन करेंगे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836