पत्थलगांव कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव जीतना आसान नहीं एक दर्जन उम्मीदवारों ने दिया आवेदन।जितेन्द्र अग्रवाल,
पत्थलगांव कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव जीतना आसान नहीं एक दर्जन उम्मीदवारों ने दिया आवेदन चुनाव के नजदीक आते ही उम्मीदवारों की धड़कने तेज हो रही है पत्थलगांव में कांग्रेस की दावेदारी के लिए उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है वर्तमान विधायक रामपुकार सिंह को टिकट मिलना आसान नहीं होगा 8 बार के विधायक रामपुकार सिंह जिनका ग्रामीण क्षेत्र में खाशा जनाधार नजर आता है लेकिन पत्थलगांव शहरी क्षेत्र में उनके जनाधार में कमी आई है उनके ऊपर आरोप है कि पत्थलगांव क्षेत्र की मांग जिला,सड़क,नाली,गौरव पथ, मेडिकल कॉलेज, अनुविभागीय कार्यालय और भी विभिन्न मांगों को मजबूती के साथ प्रदेश में नहीं रखते जिसके कारण पत्थलगांव शहरी क्षेत्र की तरक्की नहीं हो पा रही है यहां की आम जनता बुनियादी सुविधाओं से भी दो-चार हो रही है खराब रोड होने के कारण जशपुर के चक्कर काटने पर आर्थिक एवं मानसिक नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है और 86 वर्ष के होने के कारण उम्र के फैक्टर का भी टिकट मिलने पर असर हो सकता है टिकट की दूसरी दावेदार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री आरती सिंह जिनका शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में बराबर प्रभाव नजर आता है इनके पीछे कांग्रेस के नेताओं का अच्छा खासा सपोर्ट है पत्थलगांव क्षेत्र का मतदाता इनसे सीधे संवाद कर सकता है जो इनके लिए प्लस नजर आता है तीसरी दावेदार सुश्री रत्ना पैंकरा जो राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में 2 महीने पूरे देश भर में यात्रा की उनके राहुल गांधी के साथ पोस्टर पूरे पंजाब में लगे जो सुर्खियां बनी और भारत जोड़ो यात्री एवं कांग्रेस के नेताओं में ऊपर तक पहुंच होने के कारण उन्हें टिकट का दावेदार माना जा रहा है चौथे उम्मीदवार नंदकुमार साय जो भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में जाकर शामिल हुए हैं उन्होंने भी पत्थलगांव क्षेत्र से देवदारी की है लेकिन यहां पत्थलगांव क्षेत्र में उनका जनाधार नहीं के बराबर है पांचवें प्रत्याशी वीरेंद्र एक्का जो कोतबा नगर पंचायत अध्यक्ष हैं ईसाई समुदाय से आते हैं ईसाई समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ है छठवें मजबूत प्रत्याशी जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार तेजी से उभरे हैं विधानसभा प्रत्याशी के आवेदन के दौरान उनके साथ अच्छा खासा जनपद सदस्यों , सरपंचों, जनप्रतिनिधियों का सपोर्ट देखा गया उनके पीछे अच्छी खासी टीम नजर आ रही है इनके अलावा और 5 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है जिनका कोई खास जनाधार नहीं है एक साथ कई मजबूत कैंडिडेट के आवेदन भरने के कारण कांग्रेस के लिए टिकट देना आसान नहीं होगा और विधानसभा चुनाव मुश्किलों से भरा होगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836