[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कारीआम घाट में ट्रक को रोककर ड्रायवर से लूटपाट, मामले मे जीपीएम पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर लूटेरो को किया गिरफतार।

 *कारीआम घाट में ट्रक को रोककर ड्रायवर से की गयी लूटपाट।*

 

 

कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
 *जीपीएम पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर लूटेरो को किया गया गिरफतार।*
 *लूटे गये रकम 12,000 हुआ बरामद*
 *लूट में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 25000 रू तथा एक नग कार कीमती 2,50,000 रू को किया लूटेरो से बरामद*
1. रिंकु राठौर पिता स्व. कन्हैया लाल उम्र 20 साल साकिन भदौरा, थाना गौरेला
2. मो. इरषाद उर्फ वक्कार पिता मो. सज्जाक उम्र 30 साल साकिन अग्रसेन चैक, पुराना गौरेला, थाना गौरेला
3. अमन कुमार साहू पिता राजेष साहू उम्र 19 साल साकिन मथुरा पेट्रोल पंप के पास थाना गौरेला, जिला गौपेम
4. रवि बंजारा पिता सुल्तान बंजारा उम्र 24 साल साकिन ग्राम पीपरखुंटि, थाना गौरेला

जीपीएम पुलिस ने ट्रक ड्रायवर से मारपीट कर लूटपाट करने वाले 04 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में ट्रक ड्रायवर से मारपीट कर लूटपाट करने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी इस संबंध में  थाना प्रभारी गौरेला एवम् साइबर सेल को लूटपाट करने वाले आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।

थाना प्रभारी गौरेला एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा ट्रक ड्रायवर से मारपीट कर लूूूटपाट करने वाले आरोपियों पतासाजी के लिये टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना हुए थे। पता तलाश के दौरान उक्त सभी आरोपीगण को गौरेला से गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक सफेद कार क्रमांक CG05A7473 एवं मो0सा0 CG10AN7160 तथा लूटे हुए 12,000 रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

*संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह, उप निरीक्षक राम निवास राठौर, सहायक उप निरीक्षक के.एल.वानी, प्रधान आरक्षक कुलदीप चतुर्वेदी, आरक्षक हर्ष, आरक्षक मोहन श्याम, आरक्षक भगवानदीन पैकरा, आरक्षक विजय पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *