संस्कृत भाषा प्रचार प्रसार समिति एवं निराला साहित्य मंडल चांपा के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व संस्कृत दिवस का आयोजन होगा।
राजेंद्र जायसवाल रिपोर्ट
जिला जांजगीर चांपा – देववाणी संस्कृत भाषा के महत्ता को ध्यान में रखते हुए उसके निरंतर प्रचार प्रसार, संवर्धन हेतु संस्कृत भाषा प्रचार प्रसार समिति चांपा एवं निराला साहित्य मंडल चांपा के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 30.08.2023 दिन बुधवार को विश्व संस्कृत दिवसपर विचार गोष्ठी कार्यक्रम कैलाश सा मिल कार्यालय भवन राजमहल के पास चांपा में सायं 4:30 बजे आयोजित है।
कार्यक्रम के संबंध में रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मभूषण,भागवत भूषण प.दिनेश दुबेजी उपस्थित रहेंगे। प्रवक्ता के रूप में संरक्षक पं.हरिहर प्रसाद तिवारी, डॉ पं. घनश्याम दुबे,पं. कृष्णा द्विवेदी,पं पदमेश शर्मा,पं पवन पाठक,द्वारा देववाणी संस्कृत भाषा विषय पर अपना सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रधान सचिव रविन्द्र द्विवेदी ने निराला साहित्य मंडल एवं संस्कृत भाषा प्रचार प्रसार समिति के सभी पदाधिकारीयों/सदस्यगणों एवं साहित्यकारों एवं सुधि श्रोताओं से अधिकाधिक संख्या में अपनी गरिमामय उपस्थित प्रदान करने के लिए विनम्र अपील की है।