कार्यकर्ता पार्टी गाइड लाइन का पालन करे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे।
अमित पाटले की रिपोट,
संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरू दयाल सिंह बंजारे ने नवागढ़ विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता, से अपील किए है की समस्त पदाधिकारी, समर्थक एवम शुभ चिंतकों से निवेदन है की कांग्रेस पार्टी के गाइड लाइन का पालन करे, पार्टी जो निर्णय लेगी सभी को स्वीकार करना है, अति उत्साह में या भावना में आकर ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को पीड़ा हो, हम आप सभी को मिलकर 56 महीने में माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा किसान जवान एवम क्षेत्र के हित के लिए किए कार्य को जन जन तक पहुंचाना है, नवागढ़ विधानसभा में विकास के कार्य प्राथमिकता में हुए है , आगे अनवरत जारी रहेगा मुझे आप सबने जो जिम्मेदारी दीउसका निर्वहन करते आ रहा हूं, वर्तमान में अवसरवादी लोग तरह तरह की अफवाह फैलाकर लोगो को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर है ऐसे लोगो से सावधान रहना होगा, कांग्रेस पार्टी के सिपाही कभी विचलित नहीं होते, कार्यकर्ता उत्साह बरकार रखे शीघ्र ही आप के साथ जनता के अदालत में जाएंगे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836