[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने किया जागरूक।

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने किया जागरूक।

अमित पाटले की रिपोर्ट,

– बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम पंचायत भिंभौरी में विगत दिवस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सात हायर सेकेंडरी स्कूल भिंभौरी,जनता स्कूल भिभोरी, खुडमुडा,पिरदा, कडरका,हरदी,खुडमुडी स्कूल के तकरीबन 1200 विद्यार्थी ने पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। उनके साथ स्कूल के प्राचार्य, समस्त स्टाफ साथ थे। शुरुआत में हायर सेकेंडरी स्कूल भिमोरी से साइकिल रैली निकालकर जनता हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची उसके पश्चात विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों ने रैली निकाली ।
मतदाता जागरूकता रैली में तहसीलदार बेरला मनोज कुमार गुप्ता ने भी शिरकत की। विभिन्न स्थानों पर महाविद्यालय बेरला व विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने संबंधी जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन बाजार चौक में विशाल सभा का आयोजन करके किया गया। जहां पर भिंभौरी, क्षेत्र के कवियों द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व मतदान करने संबंधी कविता का पाठ करके प्रस्तुति दी गई साथ ही झरना साहू द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सबका ध्यान खींचा उपस्थित अतिथियों के द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के समाप्ति से पहले उपस्थित सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार चंद्रकांत राही, बेरला महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी जीएस भारद्वाज, मतदाता कार्यक्रम के संयोजक विकेश यादव सर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी उइके एवं महेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी ए.आर. पैंकरा प्रभारी प्राचार्य जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी, आशा वर्मा प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल हरदी, नरोत्तम निषाद प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुडमुडी मंजू वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुडमुडा पुष्पा नायक व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कडरका श्याम लाल साहू सीएसी संकुल भिंभौरी,मनोज वर्मा सीएसी, संकुल खुडमुडा,डामन साहू व्याख्याता जनता उ.मा.वि. भिंभौरी, रमेश कुमार वर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिंभौरी सरपंच माहेश्वरी धीवर, सरपंच प्रतिनिधि खिवराज धीवर, कमलेश देशलहरा सचिव ग्राम पंचायत भिंभौरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *