नवागढ़ महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस।
अमित पाटले की रिपोर्ट,
बेमेतरा जिला स्थित नवागढ़ मुख्यालय का शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ 5 सितम्बर दिन मंगलवार को छात्र छात्राओं ने (शिक्षक दिवस) कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय नवागढ़ श्रीमती डॉ प्रेमलता मिश्रा रही जिसके आगमन पर छात्र छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया डॉ मिश्रा के आगमन पर सभी छात्रो में काफी हर्ष देखने को भी मिला मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें छात्र छात्राओं ने राजकीय गीत कविता भाषण नारा सुविचार छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत कर समां बांध दिया मुख्य अतिथि डॉ मिश्रा का छात्र छात्राओं ने श्री फल व साल भेंट कर स्वागत किया साथ ही साथ अपने सभी गुरुओं का श्री फल पेन से स्वागत किया साथ ही प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान हुआ जिसमें लालाराम पाल हर वर्ष अत्यधिक अंकों से उत्तीर्ण होते रहे व छात्र नेता परमेश्वर पात्रे को महाविद्यालय के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका भी सम्मान हुआ
सभी प्रोफेसर ने भी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के लिए सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया
मौके पर उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ डॉ मिश्रा,सुनील इक्का,हेमा साहू,सी एल बरगाह,महेंन्द्र साहू,विकास जोशी ,निर्मल कुमार,सहित पुरा स्टाफ व बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं शामिल रहे परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,अजित चतुर्वेदी,विजय चतुर्वेदी,लालाराम,अनिल,सुरेन्द्र,युगराज,प्रशांत,सुशील,नैना,साहिल,भागीरथी,राखी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं उपस्थित रहे अंत में मुख्य अतिथि डॉ प्रेमलता मिश्रा ने बताया कि मैं 9 साल इस महाविद्यालय में अपनी सेवा दी हु नवागढ़ क्षेत्र से मेरा काफी लगाव रहा है यहां के बच्चों से विशेष स्नेह रहा है व क्षेत्र वासियों के द्वारा भी बहुत सहयोग मिला है ।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836