नवागढ़ में बनेगा गिरौदपुरी धाम के तर्ज पर चांदी जड़ित जयस्तंभ, हुवा भूमिपूजन।
अमित पाटले की रिपोट।
नवागढ़ =विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित संविधान रक्षक प्रमाण पत्र वितरण,चांदी जड़ित जैतखाम एवं सतनाम भवन का भूमिपूजन और किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम में हुए शामिल,कार्यक्रम में क्षेत्र से हजारों की संख्या कार्यकर्त्ता और आम जन हुए शामिल।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया *संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की अध्यक्षता* में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय समन्वयक पवन रात्रे,गजेंद्र चंद्रा,रोमा परसराम भारद्वाज,जगदीश वर्मा,प्रकाश शर्मा, प्रकाश मार्कण्डे,पप्पू बघेल,विधानसभा समन्वयक लोकेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत,नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष तिलक घोष,मारो अध्यक्ष पप्पू मिरी,सुरेंद्र तिवारी,अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव अमित जैन,मोंटू तिवारी,देवेंद्र साहू,आरिफ बांठिया,रोली वैष्णव,दीपक चौबे,द्वारिका सोनवानी,प्रिंस डेहरे,अंशु केशरवाणी,ईमरान खान,सबीना खान,जनपद अध्यक्ष रेवती साहू,उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव,हेमंत सोनकर,सोसायटी अध्यक्ष,राजीव गांधी युवा मितान पदाधिकारी,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई,महिला कांग्रेस, गौठान समिति,जनपद सदस्य,सरपंच सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल।
गिरौधपुरी धाम की तरह छोटे स्वरूप में पवित्र जैतखाम निर्माण के लिए विधायक बंजारे के संकल्प के अनुसार ही गिरौधपुरी धाम के पवित्र कुंड से जल और पवित्र मिट्टी लाने के लिए गया जत्था नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय में पवित्र चांदी जड़ित जैतखाम एवं सतनाम भवन भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए पवित्र गिरौधपुरी धाम से जल और मिट्टी लाने का शुभ काम समाज के वरिष्ठ जनों का 7 सदस्यीय दल के द्वारा किया गया है, पवित्र कुंड से जल और मिट्टी,शुभ मुहूर्त में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में संत समाज के अलावा विधानसभा के समस्त लोगो को आमंत्रित कर पूरे विधि विधान से संपन्न किया गया, इस पवित्र पुनीत भूमिपूजन कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सामाजिक पदाधिकारी जुटे रहे।
कार्यक्रम को नवागढ़ एलडीएम समन्वयक लोकेश साहू ने उपस्थित लोगो को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अगले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने उपस्थित लोगो को अपने कार्यकाल की उपलब्धि की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के पास कोई भी मुद्दा नहीं होने की जानकारी देते हुए लोगो से किसी भी अफवाह में यकीन नही करने की अपील करते हुए आगामी चुनाव में क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक और प्रदेश में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने की अपील की।
नवागढ़ क्षेत्र में किसानों का सम्मान लगातार कई मौको पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कई स्थानों पर किया है, आज आयोजित हुए कार्यक्रम में क्षेत्र के 121 किसानों का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि राजेश लिलोठिया ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा की, केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान के साथ छेड़ छाड़ कर अपने और अपने कुछ उद्योगपति दोस्तो के लिए लाभ के लिए संशोधन किया जा रहा है,देश की जनता इनको कभी माफ नहीं करने वाले और आगामी चुनाव में इनका सफाया कर सत्ता से बेदखल करेगा,मुख्य अतिथि राजेश लिलोठिया ने क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की जमकर तारीफ की और इशारों ही इशारों में आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक बंजारे ही नवागढ़ विधानसभा से प्रत्याशी होंगे इसकी घोषणा कर इनको विजय दिलाने की अपील भी कर दी।
देश के संविधान जिसके रक्षा के लिए क्षेत्र के जागरूक कार्यकत्ताओ को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए करीब 200 से भी अधिक लोगो को संविधान रक्षक प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
नगर में पहली बार आयोजित हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला,कार्यक्रम को सफल बनाने के कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836