*पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन 10 अक्टूबर तक।
कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 11 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे निवासी जो राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत है, उनके लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 23 तक तिथि निर्धारित है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रदेश के आरक्षिण वर्ग के छात्र-छात्राएं जो छत्तीसगढ़ के निवासी है तथा राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलेक्टेक्निक एवं आईटीआई में अध्ययनरत है के द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरे जाने एवं स्वीकृति हेतु संस्था प्रमुखों के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए वेबसाईट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा नवीन-नवीनीकरण आवेदन के लिए 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 17 अक्टूबर तक और सैक्सन ऑर्डर लॉक करने हेतु 20 अक्टूबर तक समय निर्धारित है। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836