[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

महिला सेवा सत्संग समूह का गौ सेवा , सत्संग एवं तीज मिलन समारोह , मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि रही ऋतु शैलेश पांडे

महिला सेवा सत्संग समूह का गौ सेवा , सत्संग एवं तीज मिलन समारोह :
महिला सेवा सत्संग समूह, गुरु विहार, वार्ड संख्या 60 ,सरकंडा, बिलासपुर का तीज मिलन समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि  ऋतु शैलेष पांडे  एवं विशिष्ट अतिथि  सीमा राजेश शुक्ला, अध्यक्षा, उत्कृष्ट आत्मानंद शाला विकास समिति सरकंडा, की गरिमामयी उपस्थिति में आनंदमय वातावरण में डॉ सुषमा पंड्या संस्थापिका, महिला सेवा सत्संग समूह के निवास गुरू विहार में संपन्न हुआ।
समारोह का प्रारंभ डॉ सुषमा पंड्या द्वारा गौ सेवा हेतु शांता फाउंडेशन,तोरवा की कोषाध्यक्ष रूपाली पांडे को एक दिन की सेवा हेतु राशि प्रदान की गयी। तत्पश्चात सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन किया गया। 50 महिलाओं ने सत्संग के वैभव का आनंद उठाया।
मुख्य अतिथि ऋतु शैलेष पांडे  के स्वागत सम्मान में श्रेया शुक्ला ने पुष्प गुच्छ से, सुमन सिंह, ऊषा पटेल और सीमा सिंह ने श्री फल और पुष्प गुच्छ से, सीमा शुक्ला ने शॉल से और सुषमा पंड्या ने स्नेह तिलक और ग्रीन बुके से एवं समस्त सदस्यों ने ताली बजा कर स्वागत किया ।
तीज मिलन समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय दिया गया श्रीमति पांडे बहुत ही उत्सुकता से सभी बहनों से मुलाकात की और भजन कीर्तन में भाव विभोर होकर बहनों संग नृत्य भी किया।
श्रीमति पांडे ने अपने उद्बोधन में तीज व्रत के महत्व व कठिन तप के बारे में जानकारी दी और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा ” हम सब अपने अपने कार्य क्षेत्र में तप करते हैं और निखरकर आगे बढ़ते हैं। आप सभी सुंदरकांड, भजन कीर्तन सत्संग करते हुए जीवन का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर रहे हैं, भजन के साथ नृत्य, मैं भी अपने आप को रोक नहीं पाई, आप सभी को बधाई। ”
सत्संग में अंजलि तिवारी, ज्योत्सना शर्मा, झूमा गायन, ममता हलदर ,सुमिता दास गुप्ता, नंदिनी तिवारी, शांति लकरा, सुमन सिंह, ऊषा पटेल, सीमा सिंह, पूर्णिमा शर्मा, चंपा दुबे, शिवलि ,दुर्गा, छबी रानी, रूपाली पांडे, संध्या दास, सुलोचना देवांगन , रीना कवर, शम्पा पाठक, कुसुम पाठक, नीरा रायजादा,सरिता शुक्ला, मोनू श्रीवास, सुनीता श्रीवास , रानू , पूनम सिंह, प्रिया गुप्ता, श्रीमति श्रीवासतव,लीला वर्मा, उर्मिला शर्मा, श्रेया शुक्ला उपस्थिति रही। सभी की उपस्थिति से कार्यक्रम पूर्ण सफल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *