*अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पाए जाने पर 6 वाहन जप्त*
कृष्णा पांडे की रिपोट,
अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पाए जाने पर 6 वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना गौरेला एवं रक्षित आरक्षी केंद्र अमरपुर में रखा गया है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार जिले में रेत एवं अन्य गौण खनिजों का अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत खंता क्षेत्र के तिपान नदी, पीपरखुटी के खूंटी नदी, नगवाही के घुरदेवा नाला एवं और ग्राम पंचायत कोलविरा के सोन नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई की गई है।
जप्त की गई वाहनों में सोल्ड सोनालिका वाहन मालिक हेमलाल यादव, वाहन चालक सावन उरेटी, वाहन क्रमांक सोल्ड आईसर ट्रेक्टर वाहन मालिक ईश्वर राठौर, वाहन चालक दयाराम मरावी, वाहन क्रमांक सीजी 10 ए.पी. 2410 वाहन मालिक चितरंजन सिंह वाहन चालक शोभा सिंह कोराम, वाहन क्रमांक सोल्ड मेसी वाहन मालिक सुरेंद्र कुमार पोर्ते वाहन चालक किरण सिंह, वाहन क्रमांक सोल्ड पावरट्रेक वाहन मालिक टोकेश्वर सिंह वाहन चालक नोहर सिंह और वाहन क्रमांक सीजी 10 ए जेड 2115 वाहन मालिक सुरजदीन वाहन चालक प्रदीप आर्मो शामिल है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836