[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

हम छात्रावासों में निवासरत बच्चों के अभिभावक- कुलपति प्रो. चक्रवाल।

हम छात्रावासों में निवासरत बच्चों के अभिभावक- कुलपति प्रो. चक्रवाल।
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने दिनांक 27 सितंबर, 2023 को सुबह 8 बजे तीनों बालिका छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो. चक्रवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. नीलांबरी दवे तथा विश्वविदयालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने कहा कि बालक तथा बालिका छात्रावासों में निवासरत प्रत्येक बच्चा हमारे विश्वविद्यालय परिवार का सदस्य है और हम उनके अभिभावक हैं। विश्वविद्यालय परिवार का हर सदस्य पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ छात्राओं की स्वास्थ्यगत परेशानियों के विषय में जानकारी प्राप्त हुई थी जिसे ध्यान में रखते हुए छात्रावासों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने तीनों बालिका छात्रावास में निवासरत छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार उपचार हेतु विश्वविद्यालय के चिकित्सक डॉ. सर्वेश गौराहा तथा पूर्व चिकित्सक डॉ. एन. मंडल को चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्देश भी दिया था। जिसके फलस्वरूप सुबह 7.30 बजे से दोनों चिकित्सकों ने तीनों छात्रावासों में शिविर लगाकर छात्राओं के स्वास्थ्य का चेकअप किया। जिसमें लगभग सभी छात्राओं ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
कुलपति महोदय एवं अन्य सदस्यों द्वारा किचन, कॉमन एरिया तथा सुबह मिलने वाले नाश्ते का निरीक्षण कर यांत्रिकी विभाग, भंडार शाखा, हाउस कीपिंग एवं हॉस्टल वॉर्ड्न को आवश्यक निर्देश प्रदान किये जिससे सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. रेणु भट्ट एडमिन वॉर्डन एवं बालिका छात्रावासों के वॉर्डन मौजूद थे।
इससे पूर्व कुलपति महोदय के निर्देश पर सुबह 6 बजे सिम्स में छात्राओं के कुशलक्षेम की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रभारी सुरक्षा अधिकारी प्रो. अश्विनी कुमार दीक्षित, प्रो. रेणु भट्ट एडमिन वॉर्डन तथा अन्य वॉर्डन अस्पताल का दौरा कर चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *