*बोदरी मे नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के हाथो हुआ लगभग 75 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास—*
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बोदरी मे नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया जी ने विभिन्न वार्डो मे अनेको प्रकार के करोड़ो रुपयों के लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किये एवं नये नगर पंचायत भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा किये।
कार्यक्रम से पहले नगर पहुचे मंत्री डहरिया का नयापारा चौक मे कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे कांग्रेसजनो ने स्वागत किया।
उक्त कार्यक्रम नगर पंचायत बोदरी के वॉर्ड क्र. 07 के शास. प्राथमिक शाला भवन मे आयोजित हुआ, जंहा मुख्यतिथि मंत्री शिव डहरिया, विशिष्ट अतिथि विधायक धरमलाल कौशिक, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला रहे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत उपरांत अमृत मिशन 2.0 पेयजल योजना के अंतर्गत 7208. 32 लाख रुपयों के कार्यो सहित विभिन्न वार्डो मे सीमेंट कांक्रीट रोड 12 कार्य (लागत राशि 120.81 लाख) + आर. सी. सी. नाली निर्माण 06 कार्य ( लागत राशि 50.48 लाख) सहित विभिन्न वार्डो मे बाउंड्रीवाल, सामुदायिक भवन, सिटिंग स्टेप, आर. सी.सी. शेड निर्माण 04 कार्यो का कुल लागत राशि तक़रबीन 75 करोड़ रुपयों का शिलान्यास किये साथ हि नगर पंचायत अध्यक्ष परदेशी ध्रुवंशी के मांग पर नए पंचायत भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ रुपये की राशि का घोषणा किये व उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए बोले की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार मे हि सर्वसमाज के साथ प्रदेश के हर कोने – कोने मे चहुमुखी विकास हुआ है, यह कांग्रेस का हि शासन मे सम्भव हुआ, मुख्यमंत्री जी ने लगातार नगरीय निकाय सहित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु तरह तरह के अनेको योजनाए लाकर आमजन, गरीब, मजदूर, किसानो के जेब मे पैसे डालने का कार्य कर रही है हमारा छत्तीसगढ़ स्वछता व आवास निर्माण हेतु गुणवत्ता के लिए नंबर 1 का 4 राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त किये है जो अपने आपमें बहुत हि गौरव का विषय है।
इस दौरान कार्यक्रम मे राज्य सिंधी अकादमी व नगर पंचायत बिल्हा उपाध्यक्ष नानक रेलवानी, बीज प्रमाणिकरण संस्था सदस्य ब्रजेश शर्मा, नपं. उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे, जिला योजना सदस्य व पार्षद देवी सिंह, सभापति मयूरी अशोक जोतवानी, भावना आशीष खत्री, कमलेश लोनिया, विजय वर्मा, दीपक वर्मा, एल्डरमैन प्रहलाद दीक्षित, राज बनवारे, पार्षद प्रतिनिधि मेवालाल नेताम, अशोक जोतवानी, राजा साहू, बिल्हा पार्षद घनश्याम डहरिया, प्रीतम बांधे, शत्रुहन निषाद, प्रतिनिधि सीताराम अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दिवाकर, जिला महामंत्री मनोज पाण्डेय, जनपद सदस्य प्रतिनिधि हजारी भारद्वाज, पूर्व सरपंच भैरव चतुर्वेर्दी, झाल सरपंच रमेश अंचल, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरजीत सिंह, की. का. ब्लॉक अध्यक्ष जीवन डहरिया सहित सी एम ओ भारती साहू, इंजीनियर उपाध्याय, सहित नगर के गणमान्य नागरिकजन, एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836