बिलासपुर में क्रांति सेना का जबड़ पोरा रैली कल।
बैलगाड़ी जुलूस , बस्तरिया नृत्य रहेंगे आकर्षण का केंद्र।
विस चुनाव के लिए प्रत्याशी समर्थन का भी हो सकता है ऐलान ।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा प्रदेश स्तरीय जबड़ पोरा रैली का आयोजन बिलासपुर में पहली बार किया जा रहा है। रैली का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़िया समाज को उनके महान भासा , संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। रैली में पंथी, सुवा, बैलगाड़ी जुलूस, राउत नृत्य, करमा , बस्तर नाच कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। रैली लाल बहादुर शास्त्री से रैली के शक्ल में निकलेगी और विभिन चौक के भ्रमण करते हुए शनिचरी में एक बड़े सभा के बाद समापन होगा।
संगठन के जिला संयोजक ठा. शैलू छत्तीसगढिया ने बताया कि पोरा समेत हरेली , छेरछेरा जैसे खाटी छत्तीसगढ़िया तिहार का आयोजन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में कराया जाता है इसी कड़ी में बिलासपुर में भी 30 सितंबर को हमारे महान त्योहार पोरा पर जबड़ पोरा रैली प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है । उन्होंने आगे बताया की छत्तीसगढ़ियों द्वारा अपने तीज त्योहार को जिस तरह छिप छिपकर मनाया जाता है , अपने भाषा संस्कृति के प्रति जो हीनता के भाव रखते हैं, उसे तोड़ने का प्रयास इस आयोजन के जरिए हमारे संगठन द्वारा किया जा जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल समेत प्रदेश भर शीर्ष पदाधिकारी और अजय यादव चन्द्रकांत, सुरेन्द्रराठोर, दिलीप मिरी, अध्यक्ष कृष्णा कौसिक,अनिल पाली,परस बलराम, कृतज्ञपटेल,संजय,मनोज कृष्णा बांबी, सुनिल कश्यप, राजकुमार यादव,हजारों छत्तीसगढ़ी लोगों के जुटने की संभावना है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836